logo

ट्रेंडिंग:

19 साल के क्वेना मफाका का तूफान, 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किया ढेर

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में घातक गेंदबाजी की। मफाका ने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 20 रन दिए और 4 विकेट झटके।

Kwena Maphaka

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट लेने के बाद जोश में क्वेना मफाका। (Photo Credit: Cricket South Africa/X)

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (10 अगस्त) को डार्विन में खेला गया। मैच में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 75 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद टिम डेविड ने 52 गेंद में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले कैमरन ग्रीन ने महज 13 गेंद में 35 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। 

 

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान शुरू में कैगिसो रबाडा ने कहर बरपाया तो युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने डेथ ओवर्स में टिम डेविड का बड़ा विकेट झटक मेजबान टीम को विशाल स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। टिम डेविड बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। 19वें ओवर में उनके तूफान को मफाका ने शांत किया। इसी ओवर में 19 साल के इस तेज गेंदबाज ने एडम जाम्पा को भी पवेलियन की राह दिखाई। 

 

यह भी पढ़ें: रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

मफाका की किफायती गेंदबाजी

साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मारक्रम ने पावरप्ले खत्म होने के बाद मफाका को आक्रमण पर लगाया। मफाका ने आते ही मिचेल ओवन का विकेट निकाला। इसके बाद उन्होंने 15वें ओवर में बेन ड्वार्शियस को चलता किया। मफाका ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में डेविड और जाम्पा को आउट 4 विकेट हॉल पूरे किए। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्चे और 4 विकेट अपने नाम किए। टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट में उनका यह बेस्ट प्रदर्शन है। मफाका ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 2 बाउंड्री दिए।

IPL खेल चुके हैं मफाका

क्वेना मफाका अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी घातक गेंदबाजी से सुर्खियों में आए थे। बाएं हाथ के पेसर मफाका ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए, जो किसी एक अंडर-19 वर्ल्ड कप एडीशन में रिकॉर्ड है। मफाका के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर IPL फ्रेंचाइजियों की भी नजरें थीं। जल्द ही उन्हें मुंबई इंडियंस से कॉल आया। मफाका को मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के लिए दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया। हालांकि उन्हें उस सीजन सिर्फ दो मैचों में खेलने का मिला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिए।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पिटे राशिद खान ने अपनी खोई फॉर्म कैसे हासिल की?

 

मफाका को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई इंडियंस की तरह राजस्थान रॉयल्स ने भी पूरे सीजन में मफाका को दो मैचों में ही उतारा। यहां भी उन्होंने एक विकेट लिए। मफाका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से IPL फ्रेंचाइजियों को संदेश दिया है कि वह ज्यादा मौके डिजर्व करते हैं। बता दें कि मफाका साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap