इटली के जैनिक सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। पिछले दो दशक में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बाद सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स का खिताब डिफेंड करने वाले दुनिया के तीसरे प्लयेर बने हैं। टॉप सीड सिनर ने 26 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (4), 6-3 से करारी शिकस्त दी।
फाइनल में उतरने से पहले जैनिक सिनर ने अक्टूबर 2024 के बाद से कोई मैच नहीं गंवाया था। खिताब जीतकर उन्होंने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। सिनर सेमीफाइनल में अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6 (2), 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे। जबकि नोवाक जोकोविच के चोट के कारण सेमीफाइनल मैच बीच में छोड़ने से ज्वेरेव को वॉकओवर मिला था।
तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन बनने के बाद यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया है। ज्वेरेव तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हारे हैं। उन्हें पिछले साल फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज के हाथों शिकस्त मिली थी। वहीं 2020 यूएस ओपन के फाइनल में ज्वेरेव को डोमिनिक थिएम ने हराया था।
यह भी पढ़ें: मैडिसन कीज ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, इनाम में कितने करोड़ मिले?
ग्रैंड स्लैम फाइनल में सिनर के अजेय रिकॉर्ड बरकरार
मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में जैनिक सिनर ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा। सिनर ने अपने करियर में अब तक 3 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है और तीनों बार खिताबी जीत हासिल की है। पिछले साल वह फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हो गए थे। वहीं 2023 विम्बलडन के सेमीफाइनल में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।