पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहे अमेरिका के युवा खिलाड़ी लर्नर टिएन ने रूस के टेनिस स्टार डेनियल मेदवेदव को हराकर सनसनी मचा दी है। गुरुवार (16 जनवरी) को मार्गारेट कोर्ट एरिना में लगभग 5 घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 19 साल के टिएन ने मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (7-4), 6-7 (8-10), 1-6, 7-6 (10-7) से हराकर मेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। लर्नर टिएन क्वालिफाइंग राउंड खेलकर मेन ड्रॉ में पहुंचे थे। वहीं मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन में पिछले साल फाइनलिस्ट रहे थे। उन्हें 2021 और 2022 में भी इस ग्रैंड स्लैम का उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था।
पीट संप्रास के बाद ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी
लर्नर टिएन महान टेनिस खिलाड़ी पीट संप्रास (1990) के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में पहुंचने वाले सबसे युवा अमेरिकी बने हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में 121वें नंबर पर मौजूद टिएन ने पहले दो सेट जीतने के बाद तीसरे सेट में मैच प्वाइंट हासिल कर लिया था लेकिन वह इसे नहीं जीत सके। मेदवेदेव ने इसके बाद दमदार वापसी की और मुकाबले को निर्णायक सेट तक खींचा। पांचवें सेट के आखिरी पलों में टिएन ने लगातार चार अंक हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टिएन के नाम के पीछे की है दिलचस्प कहानी
लर्नर टिएन का जन्म दिसंबर 2005 में कैलिफोर्निया में हुआ था। उनके माता-पिता वियतनाम के रहने वाले हैं। टिएन की मां एक मैथ टीचर हैं। उन्होंने अपने प्रोफेशन को सम्मान देने के लिए बेटे का नाम लर्नर रखा। इसी तरह लर्नर टिएन की बहन जस्टिस का नाम उनके पिता के प्रोफेशन से मिला है। लर्नर और जस्टिस के पिता वकील हैं।
जूनियर लेवल पर कमाल दिखाने के बाद लर्नर टिएन को 2022 यूएस ओपन में वाइल्ड-कार्ड एंट्री मिली थी। वह यूएस ओपन के पिछले दो दशक के इतिहास में मेंस सिंगल्स के मेन ड्रॉ में खेलन वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्हें 2023 यूएस ओपन में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई थी। इन दोनों मौकों पर टिएन पहले ही राउंड से बाहर हो गए थे। इस निराशा को भुलाकर टिएन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। तीसरे राउंड में उनका सामना कोरेंटिन मौटेट से होगा।