logo

ट्रेंडिंग:

मैडिसन कीज ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, इनाम में कितने करोड़ मिले?

अमेरिका की मैडिसन कीज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में बेलारूस की आर्यना सबालेंको का 6-3, 2-6, 7-5 से हराया। चैंपियन मैडिसन कीज पर करोड़ों की बारिश हुई है।

Madison Keys

ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के साथ मैडिसन कीज। (Photo Credit: स्क्रीनग्रैब Australian Open/X)

मैडिसन कीज ने आर्यना सबालेंका को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी हैट्रिक लगाने से रोक दिया है। 25 जनवरी को खेले गए महिला सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की मैडिसन कीज ने सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इससे पहले बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी सबालेंका 2023 और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन बनी थीं।

 

दूसरे फाइनल में पूरा हुआ ग्रैंड स्लैम का सपना 

 

19वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में उतरी थीं। 8 साल पहले उन्हें यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। कीज इस बार मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं, लेकिन उन्हें दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी की चुनौती से पार पाना था। कीज ने पहले सेट में तीन बार सबालेंका की सर्विस तोड़ी। उन्होंने पहला सेट आसानी से जीता। दूसरे सेट में सबालेंका ने वापसी की और मुकाबले को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया।

 

यह भी पढ़ें: ग्रैंड स्लैम में कैसे क्वालिफाई करते हैं टेनिस खिलाड़ी?

 

तीसरे सेट में कीज ने 6-5 की लीड बनाई और फिर सबालेंका की सर्विस तोड़कर बड़ा उलटफेर कर दिया। इसी के साथ कीज ने 29 साल की उम्र में पहले ग्रैंड स्लैंम का सपना पूरा किया। उन्होंने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 इगा स्वियातेक को मात दी थी। इस तरह कीज मेलबर्न पार्क में सेरेना विलियम्स (2005) के बाद टॉप-2 खिलाड़ियों को हराने वाली अमेरिका की पहली खिलाड़ी बनीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनने पर उन्हें कितने कितनी इनामी राशि मिली? आइए जानते हैं। 

 

 

मैडिसन कीज पर हुई करोड़ों की बारिश

 

साल के पहले ग्रैंड स्लैम की प्राइज मनी 95.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी लगभग 520 करोड़ रुपए है। इनामी राशि में पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पुरुष और महिला सिंगल्स की विजेता को 3.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (19 करोड़ रुपए) दिए जा रहे हैं। इस तरह महिला सिंगल्स का खिताब जीतने पर मैडिसन कीज को 19 करोड़ रुपए मिले। फाइनल में हार का सामना करने वाली सबालेंका की झोली में लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपए आए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap