• BENGALURU 31 Aug 2025, (अपडेटेड 31 Aug 2025, 3:53 PM IST)
दिल्ली के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 204 रन जड़ दिए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
आयुष बदोनी। (Photo Credit: PTI)
दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर-फाइनल में आयुष बदोनी ने दोहरी शतकीय पारी खेली है। नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए बदोनी ने ईस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 204 रन जड़े। उनकी दमदार बैटिंग की बदौलत नॉर्थ जोन ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 658 रन का स्कोर खड़ा किया। नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा है। नॉर्थ जोन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी में 405 रन बनाए थे। इसके जवाब में ईस्ट जोन की टीम अपनी पहली पारी में 230 रन पर ही सिमट गई थी। नॉर्थ जोन को 175 रन की बड़ी बढ़त मिली। इसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी में 658 रन बनाकर अपनी बढ़त को 833 रन तक पहुंचा दिया। नॉर्थ जोन के लिए दूसरी पारी में बदोनी के अलावा कप्तान अंकित कुमार ने 198 और यश धुल ने 133 रन की पारियां खेली।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बदोनी ने दूसरा दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने पिछले रणजी सीजन के दौरान झारखंड के खिलाफ नाबाद 205 रन की पारी खेली थी। बदोनी ने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.94 के बेहतरीन औसत से 1063 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
अंकित कुमार जब आउट हुए, उस समय नॉर्थ जोन के पास 600 से ज्यादा रन की बढ़त हो चुकी थी। नॉर्थ जोन की टीम अपनी पारी घोषित कर ईस्ट जोन को बैटिंग के लिए बुला सकती थी मगर उसने ऐसा नहीं किया। उसे पता था कि सेमीफाइनल में जगह पक्की है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने सोचा होगा कि सेमीफाइनल से पहले बॉलर्स को थकाने के बजाए बैटिंगप्रैक्टिस ही कर ली जाए।
विकेट के लिए तरसे ईस्ट जोन के गेंदबाज
ईस्ट जोन की टीम में मोहम्मद शमी जैसा स्टार गेंदबाज शामिल था। फिर भी यह टीम नॉर्थ जोन की दूसरी पारी में विकेट के लिए तरसती रही। ईस्ट जोन दूसरी पारी के दौरान 146 ओवर डालने के बावजूद 4 विकेट ही चटका पाया। मुकेश कुमार के चोटिल होने से भी उसे बड़ा झटका लगा। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके मुकेश दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके।