वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था। आईपीएल इतिहास के सबसे युवा डेब्यूटंट वैभव ने 20 गेंद में 34 रन की पारी खेल तहलका मचा दिया था। अब उन्हीं के साथ भारतीय अंडर-19 टीम के लिए ओपनिंग करने वाले 17 साल के आयुष म्हात्रे ने भी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। आयुष म्हात्रे ने रविवार (20 अप्रैल) को आईपीएल डेब्यू करते हुए 15 गेंद में 32 रन ठोक दिए।
CSK के लिए बनाया रिकॉर्ड
आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिनव मुकुंद के नाम था, जिन्होंने 18 साल 139 दिन की उम्र में CSK के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। आयुष उस समय क्रीज पर आए जब चेन्नई सुपर किंग्स 3.1 ओवर में 16 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पूरी तरह से हावी थी।
यह भी पढ़ें: कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, वॉर्नर से छीन ली IPL की गद्दी
ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर नई गेंद से सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे। तीसरा ओवर लेकर आए अश्विनी कुमार ने पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र (5) का विकेट चटकाया। इस मुश्किल समय में बल्लेबाजी करने उतरे आयुष म्हात्रे ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोला। इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर चौका फिर लगातार दो छक्के जड़े। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इससे पहले पावरप्ले में 3 ही छक्के लगा पाई थी। आयुष ने इसके बाद दीपक चाहर को राडार पर लिया और उनके सर के ऊपर से चौका जड़ा।
डेब्यू मैच में छा गए आयुष म्हात्रे
आयुष म्हात्रे की आतिशी बल्लेबाजी से CSK ने पावरप्ले में 48 रन बटोरे। सातवें ओवर में आयुष स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को दो खूबसूरत लगाकर आउट हुए। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 200 के ऊपर के स्ट्राइकरेट से रन बनाकर सीएसके को मोमेंटम दिया। आयुष ने अपनी पारी में कुल 4 चौके और 2 छक्के जड़े। आयुष म्हात्रे की आकर्षक बल्लेबाजी देख वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी तारीफ की। भारतीय टी20 टीम के कप्तान ने इस युवा खिलाड़ी की पीठ थपथपाकर आईपीएल में अच्छी शुरुआत के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें: लोकल लीग से निकलकर IPL 2025 में चमक बिखेर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी