आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा आलोचना की गई तो वह स्टार बल्लेबाज बाबर आजम थे। बाबर को दुनियाभर से उलाहना मिली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी इसमें पीछे नहीं रहे। उन्होंने बाबर को जमकर भला-बुरा कहा।
बाबर की हो रही लगातार बुराई के बीच उनके पिता आजम सिद्दीकी ने खुली वॉर्निंग दे दी है। सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर्स अपनी जुबान पर लगाम रखें। नहीं तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से भारत को क्यों है डरने की जरूरत? 5 पॉइंट्स में समझिए
बाबर के पिता ने पीसीबी को भी सुनाया
बाबर आजम को पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके पिता ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और सेलेक्टर्स को आईना दिखाते हुए कहा कि बाबर को आईसीसी की टी20 टीम ऑफ द ईयर में चुना गया था, लेकिन उसे पाकिस्तान की टीम में नहीं चुना गया। सिद्दीकी ने लिखा, 'बॉस हमेशा सही होता है। बाबर को आईसीसी की टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली और फिर भी उसे बाहर कर दिया गया। कोई बात नहीं। वह नेशनल टी20 और PSL में अच्छा प्रदर्शन करेगा और जल्द ही टीम में वापसी करेगा।'
समझदार के लिए इशारा काफी
सिद्दीकी ने आगे लिखा, 'पूर्व क्रिकेटर्स से गुजारिश करता हूं कि वे अपनी जुबान सोच समझकर खोलें, नहीं तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि वे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।' आजम सिद्दीकी यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अगर पिता ज्यादा बोले तो सही नहीं होता है लेकिन बाबर का पहला और आखिरी कोच, स्पोकपर्सन, मेंटर और शुभचिंतक उसका पिता ही है। जो लोग खुद इस लायक नहीं हैं, वे चुप रहें। बाबर के आलोचकों से बस इतना कहना है कि पीसीबी की वेबसाइट पर जाकर खुद देख लें कि अपने समय में उन्होंने क्या किया था। समझदार के लिए इशारा ही काफी है।
यह भी पढ़ें: धारावी की झुग्गियों की सिमरन शेख, पड़ोसियों के ताने से WPL तक का सफर