logo

ट्रेंडिंग:

PSL में भी बाबर आजम का हुआ बुरा हाल, मोहम्मद आमिर के सामने हुए ढेर

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बाबर PSL 2025 के अपने पहले मैच में भी फ्लॉप रहे। उन्होंने मोहम्मद आमिर ने खाता भी नहीं खोलने दिया।

Babar Azam Mohammad Amir

बाबर आजम का विकेट लेने के बाद जोश में मोहम्मद आमिर। (Photo Credit: PSL/X)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में भी बाबर आजम ने अपनी फजीहत कराई है। अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे बाबर जीरो पर आउट हो गए। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उन्हें पहले ही ओवर में चलता कर दिया। बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी की टीम शनिवार (12 अप्रैल) को खेले गए इस मुकाबले में 216 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी थी। बाबर और सईम अयूब की सलामी जोड़ी से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन आमिर ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 

 

बुरी तरह हारी बाबर की टीम

 

बाबर आजम के आउट होने के बाद पेशावर जल्मी के बल्लेबाज टीम को मुसीबत से निकालने में नाकाम रहे। विकेटकीपर मोहम्मद हारिस 8 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। टॉम कोहलर-कैडमोर भी खाता नहीं खोल सके। युवा ओपनर सईम अयूब और हुसैन तलत ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर पेशावर जल्मी को शुरुआती झटकों से उबारा लेकिन उस्मान तारीक ने 11वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उनकी पारी पटरी से उतार दी।

 

यह भी पढ़ें: LSG ने रोका GT का विजयरथ, पूरन-मारक्रम की धुआंधार फिफ्टी

 

हुसैन तलत 19 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। मैक्स ब्रायंट गोल्ड डक पर पवेलियन लौटे। अगले ओवर में अयूब भी चलते बने। उन्होंने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। माइकल ओवन ने 13 गेंद में 1 चौका और 4 छक्के उड़ाते हुए 31 रन बनाए, जिससे हार का अंतर कम हो सका। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 80 रन से मुकाबला अपने नाम कर विजयी आगाज किया। बाबर समेत पेशावर जल्मी के 5 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। वहीं अली राजा 4 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से अबरार अहमद ने 4, जबकि आमिर और उस्मान तारीक ने 2-2 विकेट झटके।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का डबल धमाल, फिफ्टी जड़कर पोलार्ड को छोड़ा पीछे

 

फिन एलन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स को कप्तान सऊद शकील और फिन एलन ने आतिशी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7 ओवर में 88 रन बटोरे। न्यूजीलैंड के फिन एलन ने महज 25 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रन ठोके। शकील ने 42 गेंद में 59 रन की पारी खेली। हसन नवाज (41), राइली रूसो (21) और कुसल मेंडिस (35) ने धमाकेदार फिनिश कर क्वेटा ग्लैडिएटर्स को विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जो पेशावर जल्मी के लिए असंभव साबित हुआ।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap