बांग्लादेश की टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का आगामी दौरा रद्द कर सकती है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक बयान जारी कर कहा है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है। BCB असमंजस में है कि बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान भेजा जाए या नहीं। पाकिस्तान की मौजूदा हालात को देखते हुए BCB ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से दौरे को लेकर बातचीत की है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार (10 मई) को अपने बयान में कहा है कि कोई भी फैसला काफी सोच-विचार कर लिया जाएगा। बांग्लादेश को 25 मई से 3 जून के बीच पाकिस्तान से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सभी मैच फैसलाबाद और लाहौर में खेले जाएंगे। पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश की टीम शारजाह जाएगी, जहां उसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 2 टी20 मैच खेलने हैं।
यह भी पढ़ें: IPL पर बड़ा अपडेट, BCCI आज कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान
पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी मुश्किल
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) स्थगित हो चुका है। इसके अलावा पीसीबी ने तीन घरेलू टूर्नामेंट्स को भी रद्द कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पाकिस्तान में क्रिकेट लौटने की उम्मीद थी लेकिन इस पर भी पानी फिरता दिख रहा है। पीएसल खेलने आए विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में डर के माहौल के बयां किया है, जिसके बाद बीसीबी भी दौरे को लेकर टेंशन में है।
यह भी पढ़ें: UAE की पूरी टीम हुई रिटायर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड हैरान
बांग्लादेश के खिलाड़ी ने बताया था खौफनाक मंजर
पीएसएल खेलने आए विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में फंस गए थे। उन्हें हवाई रास्ते से दुबई ले जाया गया था, जहां से वे अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए। दुबई पहुंचने के बाद लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने बताया कि हमें पाकिस्तान में कई घंटे खौफ में बिताने पड़े। सैम बिलिंग्स, डैरिल मिचेल, कुसल परेरा, डेविड वीजा और टॉम करन समेत सभी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे। इंग्लैंड के ऑलराउडंर टॉम करन तो इतने परेशान हो गए थे कि वह छोटे बच्चे की तरह रोने लगे थे। वहीं न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने कहा कि इस तरह के हालात में वह कभी पाकिस्तान नहीं आएंगे।