पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज ने 2-1 से हरा दिया है। वेस्टइंडीज दौरे में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम की तेज आलोचना हो रही है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली तो अपनी टीम की हार पर बिफर गए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला करता है, तो टीम को ऐसी हार मिलेगी जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा।
तरौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 92 रन ही बना सकी। 202 रनों की यह हार पाकिस्तान की वनडे इतिहास की चौथी सबसे बड़ी हार है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सानिया चंडोक जिनसे सचिन के बेटे अर्जुन ने की सगाई?
संभावित हार से डरे बासित अली
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत अच्छी की थी और पहला मैच जीत लिया था। लेकिन इसके बाद के दोनों मैच वेस्टइंडीज ने जीत लिए और इस तरह से तीन मैचों की वनडे सीरिज 2-1 से जीत ली। पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने आगामी एशिया कप में भारत के साथ खेले जाने वाले संभावित मैच से ही डर गए हैं।
बासित अली ने क्या कहा?
बासित अली ने द गेम प्लान यूट्यूब चैनल से बात करके हुए कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दे, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। अगर ऐसा न हुआ तो पाकिस्तान को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा। इतनी बुरी तरह मारेंगे न वो, कि आपने सोचा नहीं होगा।'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 34 साल बाद वनडे सीरीज जीता वेस्टइंडीज
अफगानिस्तान से हारना मंजूर
बासित अली ने अफगानिस्तान से भी हारने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि हमें अफगानिस्तान से हारना स्वीकार होगा लेकिन भारत से नहीं। बासित अली ने कहा, 'अगर हम अफगानिस्तान से हार जाते, तो इस देश में किसी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन भारत से हारते ही सब पागल हो जाते हैं।'
इस तरह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने ही देश की क्रिकेट टीम को यह चेतावनी दी है। पाकिस्तान को मंगलवार को वेस्टइंडीज के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अभी लगभग एक महीने का वक्त बचा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा लेकिन इससे पहले ही तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।