logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले हर खिलाड़ी को मिलेंगे 3 करोड़, BCCI का ऐलान

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के लिए अपना खजाना खोल दिया है। बोर्ड ने 58 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार का ऐलान किया है।

Champions Trophy Team India

चैंपियंस ट्रॉफी जीत बाद जश्न मनाती टीम इंडिया। (Photo Credit: ICC/X)

टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के 11 दिन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कैश प्राइज का ऐलान किया है। 20 मार्च को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी जीत के लिए भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। टीम इंडिया ने इस महीने की शुरुआत (9 मार्च) में न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।

 

प्रत्येक खिलाड़ी को 3 करोड़

 

नकद पुरस्कार टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी में बांटी जाएगी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि हर खिलाड़ी को 3-3 करोड़ रुपए, मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपए, सहायक कोचिंग स्टाफ को 50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं चयन कमेटी के सदस्यों को 50-50 लाख और BCCI अधिकारियों को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: IPL में 4 साल और खेलेंगे धोनी? साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

 

 

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा, 'लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है। यह पुरस्कार विश्व स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए है। 2025 में हमारा यह दूसरा आईसीसी खिताब है। आईसीसी अंडर-19 महिला टीम ने भी वर्ल्ड कप जीता । इससे साबित होता है कि देश में क्रिकेट का इको सिस्टम कितना मजबूत है ।'

भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप भी जीता था।

 

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि इस जीत से साबित होता है कि भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार है। सैकिया ने कहा, 'विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा कड़ी मेहनत और कुशल रणनीति का नतीजा है। इस जीत से साबित होता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत शीर्ष रैंकिंग का हकदार है और हमें यकीन है कि आगे भी टीम यूं ही प्रदर्शन करती रहेगी। खिलाड़ियों ने जिस प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, उससे नये मानदंड कायम हुए हैं। हमें यकीन है कि भारतीय क्रिकेट आगे भी विश्व स्तर पर नयी ऊंचाइयों को छूता रहेगा।'

 

यह भी पढ़ें: हैरी ब्रूक की जगह KL राहुल का बदलेगा बैटिंग ऑर्डर? समझिए

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap