भारतीय घरेलू क्रिकेट का अगला सीजन 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस दिन से दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होगी और नए घरेलू सीजन का आगाज हो जाएगा। 2025-26 घरेलू सीजन 3 अप्रैल 2026 तक चलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी घरेलू सीजन को लेकर कुछ अहम बदलाव किए हैं। टूर्नामेंट फॉर्मेट और ग्रुपिंग फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
घरेलू क्रिकेट का लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में अब क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल नहीं होंगे। इसकी जगह सुपर लीग स्टेज फॉर्मेट लाया गया है। यानी SMAT 2024-25 में नॉकआउट मुकाबले नहीं बल्कि सुपर लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर नहीं बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, फर्जी निकली खबर
क्या है सुपर लीग स्टेज फॉर्मेट?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होगा। टूर्नामेंट में टीमों को 4 एलीट ग्रुप और 1 प्लेट ग्रुप में रखा जाएगा। हर एलीट ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर लीग स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर लीग स्टेज में भी दो ग्रुप बनाया जाएगा, जिनमें 4-4 टीमें रहेंगी। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। सुपर लीग स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
यह भी पढ़ें: 'क्या पता कुछ अच्छा हो जाए,' IPL 2026 पर टिकी हैं अर्पित राणा की नजरें
पिछले सीजन मुंबई बनी थी चैंपियन
SMAT 2024-25 का खिताब मुंबई ने जीता था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई की टीम चैंपियन बनी। मुंबई ने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया था।
VHT में भी एलीट और प्लेट ग्रुप में बंटेंगी टीमें
विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में भी टीमों को 4 एलीट ग्रुप और 1 प्लेट ग्रुप में बांटा जाएगा। VHT 50 ओवर फॉर्मट में खेला जाता है। पिछले सीजन VHT खिताब को कर्नाटक ने अपने नाम किया था।