logo

ट्रेंडिंग:

BCCI का बड़ा फैसला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फॉर्मेट बदला

नए घरेलू सीजन में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। BCCI ने टूर्नामेंट फॉर्मेट और ग्रुपिंग फॉर्मेट में बदलाव किए हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy Mumbai Team

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 खिताब के साथ मुंबई की टीम। (Photo Credit: BCCI Domestic/X)

भारतीय घरेलू क्रिकेट का अगला सीजन 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस दिन से दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होगी और नए घरेलू सीजन का आगाज हो जाएगा। 2025-26 घरेलू सीजन 3 अप्रैल 2026 तक चलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी घरेलू सीजन को लेकर कुछ अहम बदलाव किए हैं। टूर्नामेंट फॉर्मेट और ग्रुपिंग फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। 

 

घरेलू क्रिकेट का लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में अब क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल नहीं होंगे। इसकी जगह सुपर लीग स्टेज फॉर्मेट लाया गया है। यानी SMAT 2024-25 में नॉकआउट मुकाबले नहीं बल्कि सुपर लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर नहीं बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, फर्जी निकली खबर

क्या है सुपर लीग स्टेज फॉर्मेट?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होगा। टूर्नामेंट में टीमों को 4 एलीट ग्रुप और 1 प्लेट ग्रुप में रखा जाएगा। हर एलीट ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर लीग स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर लीग स्टेज में भी दो ग्रुप बनाया जाएगा, जिनमें 4-4 टीमें रहेंगी। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। सुपर लीग स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

 

यह भी पढ़ें: 'क्या पता कुछ अच्छा हो जाए,' IPL 2026 पर टिकी हैं अर्पित राणा की नजरें

 

पिछले सीजन मुंबई बनी थी चैंपियन

SMAT 2024-25 का खिताब मुंबई ने जीता था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई की टीम चैंपियन बनी। मुंबई ने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया था। 

VHT में भी एलीट और प्लेट ग्रुप में बंटेंगी टीमें 

विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में भी टीमों को 4 एलीट ग्रुप और 1 प्लेट ग्रुप में बांटा जाएगा। VHT 50 ओवर फॉर्मट में खेला जाता है। पिछले सीजन VHT खिताब को कर्नाटक ने अपने नाम किया था।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap