logo

ट्रेंडिंग:

अगले IPL में नहीं खेल पाएगी RCB? BCCI ने उठाया बड़ा कदम

RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। BCCI से शिकायत की गई है कि RCB ने घोर लापरवाही और सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया।

RCB Victory Celebration

RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन में उमड़ी भीड़। (Photo Credit: PTI)

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मामले में RCB की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। RCB पर आरोप लगा है कि उसने IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विक्ट्री सेलिब्रेशन में सुरक्षा मानकों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते भगदड़ हुई। 4 जून को हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

 

BCCI के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने RCB और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ के दौरान घोर लापरवाही की शिकायत पर जवाब मांगा है। RCB और KSCA को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम के कोच मनोलो मार्केज ने अपने पद से दिया इस्तीफा

RCB को सस्पेंड करने की मांग

सीनियर IPS अधिकारी विकास कुमार ने भगदड़ मामले में 12 जून को BCCI से शिकायत की थी, जिसके बाद लोकपाल ने यह कदम उठाया है। विकास कुमार ने अपनी शिकायत में RCB पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि अपर्याप्त भीड़ प्रबंधन, स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत की कमी और खराब सुरक्षा व्यवस्था के कारण भगदड़ हुई। 

 

सीनियर IPL ऑफिसर ने RCB को सस्पेंड करने की भी मांग की है, ताकि उसकी जवाबदेही तय की जा सके। साथ ही उन्होंने BCCI से आग्रह किया है कि RCB को बेचने की तैयारियों पर रोक लगाई जाए। विकास कुमार ने तर्क दिया है कि RCB के मालिक भगदड़ मामले में जवाबदेही से बचने के लिए टीम को बेचने का प्रयास कर सकते हैं।

 

BCCI को लिखित जवाब देने के लिए RCB के पास 4 हफ्ते का समय है। अगर वह ठोस जवाब देने में कामयाब नहीं हो पाई तो BCCI बड़ा एक्शन ले सकता है। हो सकता है कि हम अगले IPL में RCB को ना देख पाएं, क्योंकि भगदड़ मामले में उसके ऊपर बेहद सीरियस आरोप लगाए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं तन्वी शर्मा जो बनीं दुनिया की नंबर 1 जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी

विक्ट्री सेलिब्रेशन के लिए गाइलाइन बनेगा

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हादसे के बाद BCCI ने एपेक्स काउंसिल की बैठक में एक कमेटी बनाई थी। यह कमेटी भविष्य में किसी भी तरह के सेलिब्रेशन के लिए गाइडलाइन बनाएगी। बोर्ड की इस कमेटी में सचिव देवजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल हैं। ये जल्द ही अपनी सिफारिश सौंपेंगे, जिसे भविष्य में सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि किसी भी टूर्नामेंट की विक्ट्री सेलिब्रेशन के लिए दिशानिर्देश के तौर पर लागू किया जाएगा।

Related Topic:#RCB#BCCI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap