logo

ट्रेंडिंग:

BCCI ने एक साल में कमाए 9742 करोड़, सिर्फ IPL से मिले 1042 करोड़

BCCI ने साल 2024 में 9 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए हैं। भारत का यह क्रिकेट बोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से भी ज्यादा अमीर है।

BCCI

Board of Control for Cricket in India। (Photo Credit: BCCI)

द बोर्ड ऑफ कंट्रोल क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने वित्तीय वर्ष 2024 में तगड़ी कमाई की है। BCCI  साल 2023-2024 में कुल 9741.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। BCCI की कमाई का एक बड़ा हिस्सा IPL मैच से आता है। साल साल 2023-24 के बीच सिर्फ IPL से बीसीसीआई ने  5,761 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह BCCI की कुल आय का 59 फीसदी हिस्सा है। BCCI की कमाई में अब आईपीएल की भूमिका बढ़ती जा रही है। साल 2008 से शुरू हुआ IPL, क्रिकेट बोर्ड को और अमीर बना रहा है। 

 BCCI की कमाई पर  ICYMI ने एक रिपोर्ट जाी की है। क्रिेकट बोर्ड की कमाई कैसे होती है, किन-किन स्रोतों से पैसे आते हैं, इनके बारे में भी बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि IPL से इतन तगड़ी कमाई विज्ञापन, स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकॉस्टिंग कके जरिए हुई है। IPL का क्रेज भी वर्ल्डकप जैसा हो गया है। 

यह भी पढ़ें: दो दिन में 2 बार बदली WTC प्वाइंट टेबल, अब इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

ICC से कितना कमाता है BCCI?  

BCCI, ICC से भी पैसे कमाता है। ICC से BCCI को करीब 1042 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। यह रकम, कुल रेवेन्यू का 10.7 फीसदी हिस्सा है। BCCI भारत में कई बड़े टूर्नामेंट आयोजित कराता है, जिसकी वजह से दुनियाभर के लोग क्रिकेट मैच देखते हैं और  ICC की भी कमाई होती है। इससे सबसे ज्यादा लाभ BCCI को ही होता है। 

इन्वेस्टमेंट से भी होती है BCCI की कमाई 

BCCI की फिक्स डिपॉजिट और इन्वेस्टमेंट से भी कमाई होती है। बोर्ड ने करीब 987 करोड़ रुपये इसके जरिए कमाए हैं। यह कुल आय का 10.10 फीसदी हिस्सा है। बोर्ड अपना फाइनेंशियल मैनेजमेंट खुद करता है।  

गैर IPL राइट्स से भी बड़ी कमाई 

IPL अक्सर सुर्खियों में रहता है, इसलिए बीसीसीआई ने कुल 361 करोड़ रुपये, गैर-IPL मीडिया राइट्स के जरिए भी कमा लिया। IPL और अपने मैच की स्ट्रीमिंग पर BCCI इतना सख्त है कि जैसे ही इसका कंटेंट कोई क्रिएटर अपलोड करता है, तत्काल स्ट्राइक आता है। 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से कहां हुई चूक? कप्तान गिल ने बताया

WPL से कितनी कमाई हुई?

साल 2023-24 के लिए वुमेन प्रीमियर लीग का कॉमर्शियल डेब्यू हुआ तो 378 करोड़ रुपये की कमाई भी हो गई। यह क कुल कमाई का 3.9 फीसदी हिस्सा है। देश में पहले लोग महिला क्रिकेट कम देखते थे, IPL के इस फॉर्मेट को लोग पसंद कर रहे हैं और महिला खिलाड़ियों के लिए नए अवसर भी बन रहे हैं। 

और कैसे कमाई करता है BCCI?

BCCI की और साधनों से करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। करीब 4.1 प्रतिशत हिस्सा रॉयल्टी, लाइसेंस एग्रीमेंट, स्टेजिंग फीस, स्पोर्ट, इवेंट और ब्रान्ड सेलिंग इवेंट्स के जरिए होती है। क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में अब सबसे बड़ा रोल इंडियन प्रीमियर लीग का हो गया है।  

Related Topic:#BCCI#IPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap