मुंबई में शनिवार (1 फरवरी) को आयोजित BCCI के सलाना नमन पुरस्कार समारोह में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के अवॉर्ड से नवाजा गया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस खास मौके पर दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को स्पेशल पुरस्कार मिला।
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और लेग स्पिनर आशा शोभना को बेस्ट विमेंस डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा गया। पिछले साल विमेंस वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मंधाना के साथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी सम्मानित हुईं। मुंबई को बेस्ट टीम का पुरस्कार मिला। पुरस्कार समारोह के दौरान 2023-24 घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित हुए।
बोर्ड ने सलाना पुरस्कार देने की शुरुआत 2006-07 में की थी। इस बार टोटल 26 अवॉर्ड प्रदान किए गए। जिनके विजेताओं की लिस्ट नीचे दी गई है।
- कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार - पुरुष: सचिन तेंदुलकर
- पॉली उमरीगर पुरस्कार – बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर - पुरुष: जसप्रीत बुमराह
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर - महिला: स्मृति मंधाना
- बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू - पुरुष: सरफराज खान
- बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू - महिला: आशा शोभना
- बीसीसीआई स्पेशल पुरस्कार: रविचंद्रन अश्विन
- वनडे में सबसे ज्यादा रन - महिला: स्मृति मंधाना
- वनडे में सबसे ज्यादा विकेट - महिला: दीप्ति शर्मा
- घरेलू क्रिकेट में बेस्ट अंपायर: अक्षय तोत्रे
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन: काव्य तेवतिया
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट: विष्णु भारद्वाज
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – सीनियर घरेलू क्रिकेट की बेस्ट महिला खिलाड़ी: प्रिया मिश्रा
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – जूनियर घरेलू क्रिकेट की बेस्ट महिला खिलाड़ी: ईश्वरी अवसारे
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट: हेमचुदेशन जेगनाथन
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन: लक्ष्य रायचंदानी
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट: नीजेखो रूपरियो
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन: हेम छेत्री
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट: पी विद्युत
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन: अनीश केवी
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार – रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट: तनय त्यागराजन
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार – रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट: साई किशोर
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार – रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन: अग्नि चोपड़ा
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार – रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन: रिकी भुई
- लाला अमरनाथ पुरस्कार - घरेलू लिमिटेड ओवर्स कॉम्पिटिशन में बेस्ट ऑलराउंडर: शशांक सिंह
- लाला अमरनाथ पुरस्कार - रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर: तनुष कोटियान
- बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदर्शन: मुंबई