भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाल एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मैच बीते सोमवार को खेला गया है। यह टूर्नामेंट 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ है। यह मैच भारत के नए और युवा खिलाड़ियों की जीत के रूप में देखा जा रहा है। मोहम्मद सिराज जिन्होंने इस पूरे पांच टेस्ट टूर्नामेंट में 200 ओवर गेंजबाजी की हैं, उन्हें इस टूर्नामेंट का गेमचेंजर भी माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2027 चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सामने आ रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेकर साफ कर दिया था कि उनका पूरा ध्यान वनडे फॉर्मेट पर है, जिससे वे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी कर सकें। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई योजनाओं से लगता है कि उनकी राह इतनी आसान नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिराज का रखा Nick नेम, ब्रॉड ने बताया नाम
BCCI करेगी इन दोनों खिलाड़ियों से बात
सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड जल्द ही इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के साथ 'एक ईमानदार और पेशेवर' (आधिकारिक) बातचीत करने की योजना बना रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'वर्ल्ड कप 2027 के लिए हमारे पास अभी दो साल से ज्यादा का समय है लेकिन तब तक रोहित और कोहली दोनों की उम्र 40 साल के करीब हो जाएगी। ऐसे में हमें पहले से ही एक स्पष्ट योजना बनानी होगी। हम युवाओं को मौके देना चाहते हैं, जिससे समय रहते एक मजबूत टीम तैयार की जा सके।'
कम मैच खेलना बन सकता है चुनौती
बीसीसीआई (BCCI) इस बात पर भी नजर रख रहा है कि 2026 के अंत तक भारतीय टीम सिर्फ 27 वनडे मैच ही खेलेगी। ये मैच भी टेस्ट और टी20 शेड्यूल के बीच में होंगे। ऐसे में अगर रोहित और कोहली सिर्फ वनडे ही खेलते हैं, तो नियमित अभ्यास और मैच प्रैक्टिस की कमी की वजह से उनके लिए फॉर्म में वापसी मुश्किल हो सकती है।
खिलाड़ियों का होगा फैसला
सूत्र ने यह साफ कर दिया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पर किसी भी बात का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'कोहली और रोहित ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है, इसलिए उन पर कोई फैसला थोपने की जरूरत नहीं है लेकिन अगले वनडे साइकिल से पहले उनके साथ आधिकारिक बातचीत जरूरी है, जिससे पता चले कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को कहां पाते हैं।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में मैच दर मैच रिकॉर्ड तोड़ते गए शुभमन गिल, पूरी लिस्ट
क्या है BCCI का नियम?
इस साल मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोहली और रोहित ने कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में यह भी एक बड़ा कारण बन सकता है। अगर BCCI के नियमों की बात करें तो उसके अनुसार, कोई भी खिलाड़ी अगर फिट है तो घरेलू टूर्नामेंट से बाहर नहीं रह सकता। वरना उसे राष्ट्रीय टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, कोहली और रोहित के बड़े कद को देखते हुए उन्हें शायद कुछ छूट मिल सकती है।