logo

ट्रेंडिंग:

बेन स्टोक्स ने हासिल की फुल फिटनेस, भारत के खिलाफ दिखेगा पुराना अवतार?

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग सर्जरी से पूरी तरह से उबर गए हैं। स्टोक्स का कहना है कि रिहैब की प्रक्रिया धीमी रही लेकिन उन्होंने फुल फिटनेस हासिल कर ली है।

Ben Stokes

बेन स्टोक्स। (File Photo Credit: England Cricket/X)

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां वह मेजबानों से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टक्कर लेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले में होगी। इस बड़ी सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा ऐलान किया है। स्टोक्स ने खुद को फुल फिट घोषित किया है। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं।

 

स्टोक्स को पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। इसके बाद उनकी हैमस्ट्रिंग की सर्जरी हुई। वह पिछले 5 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। स्टोक्स का कहना है कि इस बार उन्होंने अपने रिहैब को काफी बेहतर तरीके से संभाला है। दरअसल, उन्हें अगस्त 2024 में 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। स्टोक्स ने इस इंजरी से उबरकर अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की लेकिन दो महीने बाद ही वह फिर से चोटिल हो गए थे। इस बार उन्होंने अपनी रिकवरी के लिए काफी सतर्कता बरती है।

 

यह भी पढ़ें: मानसिक थकान के चलते कोहली ने लिया संन्यास, रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा

 

स्टोक्स का दिखेगा पुराना अवतार? 

 

अगले महीने की शुरुआत में 34 साल के होने जा रहे बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में नासिर हुसैन से कहा कि वह बतौर ऑलराउंडर खेलने के लिए तैयार हैं। स्टोक्स ने इंटरव्यू के दौरान इस इंग्लिश समर में अपने रोल पर कहा, 'जहां तक मेरे रोल का सवाल है, मैं चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खेलूंगा और नंबर 6 पर बैटिंग करूंगा। चाहे मेरे हाथ में बल्ला हो गया गेंद, मेरी कोशिश हर परिस्थिति में दबदबा बनाने की रहेगी। यही वह चीज है जिसे मैं मैदान पर वापस जाकर करना चाहता हूं। मैंने पहले भी ऐसा किया है और मुझे खुद पर पूरा भरोसा है कि मैं फिर से इसे दोहरा सकता हूं।'

 

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जिम्बाब्वे के साथ एक टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच 22 मई से खेला जाना वाला यह इकलौता टेस्ट 5 दिन के बजाय 4 दिन का होगा। बेन स्टोक्स इस मुकाबले के साथ फील्ड पर वापसी करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से कौन हुआ बाहर, किसे मिली एंट्री, BCCI ने दी पूरी अपडेट

 

स्टोक्स ने पिछले साल दिखाई हड़बड़ी

 

स्टोक्स ने माना कि पिछले साल जल्दी वापसी करने के प्रयास में उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, 'इस बार मेडिकल टीम और मेरा मानना था कि कोई चूक नहीं होनी चाहिए। खासकर पहले दो महीने रिहैब की प्रक्रिया धीमी और लंबी थी लेकिन यह शारीरिक या मानसिक तौर पर उतना मुश्किल नहीं रहा।'

 

स्टोक्स ने यह भी बताया कि उन्होंने हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ चर्चा की है कि वह खुद पर जरूरत से ज्यादा दबाव नहीं डालेंगे। स्टोक्स ने कहा, 'हमने इस तरह की चीजों के बारे में बात की है कि वह (मैकुलम) मेरी बेहतर मदद कैसे करेंगे। मैं 33 साल का हूं और मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहता, जहां मुझे मैदान से बाहर रहना पड़े।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap