भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा के बीच कहासुनी हो गई। मैच का नतीजा नहीं निकलता देख इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने जडेजा को ड्रॉ का ऑफर दिया और हाथ मिलाने के लिए कहा। मगर भारतीय ऑलराउंडर ने इससे इनकार कर दिया। उस समय जडेजा और उनके बैटिंग पार्टनर वॉशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे। ऐसे में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया।
स्टोक्स ने टीम इंडिया के इस फैसले से नाराजगी जाहिर की और जडेजा के साथ बहस की। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, 'जड्डु, तुम हैरी ब्रूक और बेन डकेट के खिलाफ टेस्ट शतक बनाना चाहते हो?' इसके जवाब में जडेजा बोले, 'तुम क्या चाहते हो कि मैं चल जाऊं? मेरे हाथ में कुछ नहीं है।' इस बवाल के बाद जडेजा और सुंदर ने अपने-अपने शतक पूरे किए और ड्रॉ स्वीकार किया।
मैच खत्म होने के बाद स्टोक्स को जडेजा से हाथ मिलाने से इनकार करते देखा गया। कुछ ही देर में इसका वीडियो भी वायरल हो गया। इसके लिए स्टोक्स की खूब लानत-मलामत हो रही है। क्या सच में स्टोक्स ने जडेजा से हाथ नहीं मिलाया? आइए पूरी सच्चाई जानते हैं।
यह भी पढ़ें: 'बिगड़े बच्चे की तरह...' दिग्गज क्रिकेटर ने बेन स्टोक्स को धो डाला
वायरल वीडियो की ये है असलियत
भारत की दूसरी पारी के 143वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैसे ही सुंदर ने अपना शतक पूरा किया, भारत ने ड्रॉ मान लिया। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में स्टोक्स, जडेजा से हाथ मिलाने से मना करते दिखे। हालांकि सच्चाई यह नहीं है। दरअसल, सुंदर का शतक पूरा होने के बाद स्टोक्स पिच के करीब इंतजार खड़े थे कि भारतीय टीम और बैटिंग करेगी या अब ड्रॉ मान लेगी। इस बीच जडेजा उनकी ओर बढ़े और हाथ आगे बढ़ाया। यहां स्टोक्स और जडेजा ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने अंग्रेजों का सरेंडर, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट
इसके बाद स्टोक्स, सुंदर के पास गए और उनसे हाथ मिलाया। फिर सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी से मैच खत्म होने के बाद की इस प्रथा को पूरा किया। वायरल वीडियो में स्टोक्स, जडेजा से इसलिए हाथ नहीं मिलाते दिख रहे क्योंकि वह पहले ही उनसे हाथ मिला चुके थे।