भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI की घोषणा कर दी है। बेन स्टोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। स्टोक्स की जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं जैकब बेथेल को स्टोक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है।
ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन प्लेइंग-XI से बाहर कर दिए हैं। इन तीनों की जगह गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग की एंट्री हुई है। कार्स शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे थे। वहीं आर्चर लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग-XI का हिस्सा थे। 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले लियाम डॉसन को अगले ही मैच में ड्रॉप कर दिया गया है। यानी इंग्लैंड टीम ओवल टेस्ट में बिना किसी फ्रंटलाइन स्पिनर के उतरेगी।
यह भी पढ़ें: क्या आखिरी मैच में होगी कुलदीप की वापसी? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
ओवल में सीमर्स को मिलेगी मदद
लंदन के ओवल में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार की गई है। बुधवार तक पिच पर बहुत घास दिखाई दे रही थी। ऐसे में सीमर्स को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। हालिया समय में काउंटी चैंपियनशिप के दौरान ओवल में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है, जिसे देखते हुए इंग्लैंड ने किसी फ्रंटलाइन स्पिनर को अपनी प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया है। जैकब बेथेल और जो रूट के रूप में इंग्लैंड के पास दो स्पिन बॉलिंग विकल्प है।
यह भी पढ़ें: 'आप नहीं बताएंगे कि हमें क्या करना है', क्यूरेटर से भिड़ गए गौतम गंभीर
इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है। उसने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल की थी। वहीं मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया की नजरें ओवल में जीत हासिल कर सीरीज ड्रॉ कराने पर होगी।
ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली कप्तान (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकेब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग