बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत का जश्न मनाते वक्त भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) में हड़कंप मच गया है। संस्था के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी ले रहे हैं, इसलिए इस्तीफा देना सही है। यह सब उस समय हुआ जब हादसे की जांच भी चल रही थी।
शंकर और जयराम ने अपने पद छोड़े
शंकर और जयराम ने बताया कि उन्होंने गुरुवार रात को केएससीए के अध्यक्ष रघुराम भट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने एक साथ बयान जारी कर कहा, 'पिछले दो दिनों में जो अनचाही और दुखद घटनाएं हुई हैं, उनके कारण- भले ही हमारा रोल उसमें बहुत छोटा था। हमने फैसला किया है कि अब हम सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर नहीं रहेंगे।' रघुराम भट और इन दोनों अधिकारियों ने कर्नाटक हाई कोर्ट में कहा कि स्टेडियम के गेट और भीड़ को संभालने की जिम्मेदारी उनकी नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पहले से विधान सौधा में आरसीबी के आईपीएल कार्यक्रम के लिए इजाजत मांगी थी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज, भगदड़ मामले के साथ होगी जांच
बेंगलुरु में भगदड़ और आरसीबी का जश्न
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था और इसी खुशी में शहर में एक बड़ा जश्न रखा गया था। पहले तो विधान सौधा में एक सम्मान समारोह हुआ, जो ठीक-ठाक तरीके से निपट गया। इसके बाद, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक और प्रोग्राम रखा गया, जिसका सोशल मीडिया पर खूब प्रचार हुआ। RCB की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों को इस जश्न में शामिल होने का खुला न्योता दिया था। नतीजा यह हुआ कि लाखों लोग स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वहां भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में 11 लोगों की जान चली गई।
यह भी पढे़ं: IPL का फॉर्म जारी है, KL राहुल ने इंडिया A के लिए लगाया शानदार शतक
आरसीबी की इवेंट मैनेजमेंट टीम समेत 4 गिरफ्तार
हालात बेकाबू हो गए, और आखिर में पुलिस को विजय परेड रद्द करनी पड़ी। फिर भी, स्टेडियम के अंदर का प्रोग्राम कुछ देर के लिए जारी रहा। सरकार ने कहा कि जैसे ही उन्हें मौतों की जानकारी मिली, उन्होंने 10 मिनट में कार्यक्रम बंद करवाया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और आरसीबी की इवेंट मैनेजमेंट टीम के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आरसीबी के मार्केटिंग हेड भी शामिल हैं।
विराट कोहली के खिलाफ भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि कोहली आईपीएल और उससे जुड़े प्रचार से जुए को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे इतनी भीड़ जमा हुई और ये हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ने अब तक कोहली के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं की है। इस घटना के बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद समेत कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।