logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया में नहीं मिल रही एंट्री, IPL में भुवनेश्वर रचेंगे इतिहास

अपनी स्विंग के लिए मशहूर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार IPL में अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। वह पिछले ढाई साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार, Photo Credit: PTI

भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने इंडियन प्रीमियर लीग में अलग ही कारनामा कर दिया है। IPL के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं। RCB ने KKR के खिलाफ अपने पहले मैच में भुवनेश्वर को नहीं खिलाया था लेकिन दूसरे मैच में भुवनेश्वर को मौका मिला। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी भुवनेश्व को मौका मिला और वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। 

 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो अब तक नंबर 1 पर युजवेंद्र चहल 206 विकेट के साथ सबसे आगे हैं। इस बार वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। दूसरे नंबर पर पीयूष चावला के नाम 192 विकेट हैं लेकिन अब वह आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद ड्वेन ब्रावो भी अब मेंटॉर की भूमिका निभाने लगे हैं और उनके नाम कुल 183 विकेट हैं। रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार के नाम भी 183 विकेट ही हैं। टॉप 5 की इस लिस्ट में सिर्फ दो तेज गेंदबाज हैं। यानी भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो अब बराबरी पर हैं।

 

यह भी पढ़ें- पहली बार गुवाहाटी में टेस्ट मैच, विंडीज, साउथ अफ्रीका से खेलेगा भारत

IPL और भुवनेश्वर कुमार

 

इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने से पहले IPL में कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। 35 साल के भुवनेश्व कुमार पुणे वॉरियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते रहे हैं। रोचक बाद है कि साल 2009 में भुवनेश्वर कुमार RCB का ही हिस्सा थे लेकिन तब उन्हें मौका ही नहीं मिला। चैंपियंस लीग में वह RCB की ओर से एक मैच जरूर खेले थे।

 

2011 में वह पुणे वॉरियर्स के लिए खेले। साल 2014 में भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बने और इसी टीम के लिए साल 2016 और 2017 में पर्पल कप हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बने। 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा। इस सीजन विकेट लेने के मामले में भले ही भुवनेश्वर अभी पीछे चल रहे हों लेकिन सबसे बेहतर इकॉनमी के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। 

 

यह भी पढ़ें- IPL में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह कब खेलेंगे? अब पता चल गया

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं भुवनेश्वर

 

अपनी स्विंग गेंदबाजी के दम पर भारत के लिए तीन फॉर्मेट में खेल रहे भुवनेश्वर कुमार पिछले ढाई साल से ज्यादा समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 2012-13 से भारतीय टीम का हिस्सा रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था और आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 में खेला था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर के आंकड़े

 

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं और 63 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में भारत के लिए 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं, कुल 121 वनडे मैच में भुवनेश्वर ने 141 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल टी20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने कुल 90 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए टी20 मैचों में दो बार 5-5 विकेट ले चुके हैं। वनडे में उनका इकॉनमी 5.08 और टी20 में इकॉनमी 6.96 है जो कि इन फॉर्मेट के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap