बॉक्सिंग के लिए अच्छी खबर आ रही है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने बॉक्सिंग को 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स में शामिल करने की सिफारिश की है। IOC के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार (18 मार्च) से शुरू हो रहे 114वें सेशन से पहले हरी झंडी दी।
फरवरी 2022 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक के स्पोर्ट्स प्रोग्राम में बॉक्सिंग को शामिल नहीं किया गया था। 22 जून 2023 को इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन (IBA) की मान्यता छीने जाने के बाद लॉस एंजेलिस ओलंपिक स्पोर्ट्स प्रोग्राम में बॉक्सिंग को शामिल करने पर रोक लगी रही। अब IOC की सिफारिश से पूरी संभावना है कि 2028 ओलंपिक में बॉक्सिंग देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IPL खेलने आए स्टार खिलाड़ी को PCB ने भेजा कानूनी नोटिस, क्या है माजरा?
नए IOC अध्यक्ष का होगा चुनाव
IOC ने पिछले महीने वर्ल्ड बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता दी थी जिससे इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन को दरकिनार करके नई नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे गए। IOC के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सेशन में थॉमस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में बॉक्सिंग को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिलेगी।
थॉमस बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा,'फरवरी में वर्ल्ड बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे। सेशन में इसे मंजूरी के लिये रखा जायेगा और मुझे यकीन है कि हरी झंडी मिल जायेगी। इसके बाद दुनियाभर के बॉक्सर लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेल सकेंगे अगर उनके नेशनल फेडरेशन को वर्ल्ड बॉक्सिंग से मान्यता मिली हुई है।'
यह भी पढ़ें: जैक ड्रैपर के अगले ब्रिटिश टेनिस स्टार बनने की कहानी
बॉक्सिंग के लिए अहम फैसला
IOC की देखरेख में टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 में बॉक्सिंग इवेंट हुए थे। लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद 2023 में IBA की मान्यता रद्द कर दी गई थी। वर्ल्ड बॉक्सिंग के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा,'यह ओलंपिक बॉक्सिंग के लिए काफी अहम फैसला है और ओलंपिक प्रोग्राम में खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला है। मैं IOC के कार्यकारी बोर्ड को धन्यवाद देता हूं।'
(PTI इनपुट के साथ)