चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 12 में से 9 मैच हारकर आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बावजूद CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। CSK ने जीत के साथ मौजूदा सीजन का आगाज किया था लेकिन इसके बाद उसने लगातार 5 मैच गंवा दिए। हार का सिलसिला तोड़ने के बाद ऐसा लगा कि CSK अब वापसी करेगी। मगर उसके प्रदर्शन में सुधार नहीं देखने को मिला।
केकेआर के खिलाफ जीत से पहले CSK को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जो बताता है कि आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम किस दौर से गुजर रही है। हालांकि तमाम निराशाओं के बीच रिप्लेसमेंट के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े खिलाड़ी उसके लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आए हैं। ये खिलाड़ी अगले सीजन में CSK की तकदीर बदल सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वह इन खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी?
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच धर्मशाला में रद्द हुआ IPL मैच
बीच सीजन में आए खिलाड़ियों ने किया कमाल
CSK को कप्तान ऋतुराज गायवकाड़ के रूप में बड़ा झटका लगा था। ऋतुराज शुरुआती 5 मैचों के बाद कोहनी में फ्रैक्चर के चलते पूरी सीजन से बाहर हो गए थे। उनकी जगह CSK ने 17 साल के आयुष म्हात्रे का साइन किया। आयुष म्हात्रे ने अब तक अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 94 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इसी तरह चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को रिप्लेस करने वाले युवा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस CSK के मिडिल ऑर्डर के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
ब्रेविस ने केकेआर के खिलाफ 25 गेंद में 52 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी मदद से CSK ने 2018 के बाद पहली बार 180 या उससे ज्यादा का टारगेट चेज किया। इसी मुकाबले में उर्विल पटेल ने 11 गेंद में 31 रन ठोके थे। उर्विल भी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में CSK से जुड़े हैं। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए CSK आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल को जरूर रिटेन करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: भारत के हमले से खौफ में पाकिस्तान? PSL मैच किया कैंसिल
BCCI का यह है नियम
आईपीएल 2026 के लिए अगर CSK इन प्लेयर्स को अपने साथ बरकरार रखना चाहती है तो इसमें ज्यादा अड़चन नहीं है। BCCI का नियम है कि अगर रिप्लेसमेंट प्लेयर का कॉन्ट्रैक्ट कोई फ्रेंचाइजी आगे बढ़ाना चाहती है तो बढ़ा सकती है। उस प्लेयर को अगले सीजन के लिए स्क्वॉड कॉम्पोजिशन और सैलरी कैप को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य खिलाड़ी के समान माना जाएगा।