logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफीः बांग्लादेश की हार ने पाकिस्तान को कैसे किया बाहर?

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड पहुंच गई हैं। सोमवार को बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान का सफर भी खत्म हो गया है।

rizwan

पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान। (Photo Credit:X@IPL2025Auction)

29 साल बाद ICC का इवेंट होस्ट कर रहा पाकिस्तान खुद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। सोमवार को न्यूजीलैंड के हाथों बांग्लादेश की हार की बाद पाकिस्तान के रास्ते बंद हो गए हैं। इस जीत के साथ ही अब भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का सफर भी खत्म हो गया है।


पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 180 रनों से हारकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि, इस बार पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है।

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान की हार पर बरसे शोएब अख्तर, कहा- ‘ये है ब्रेनलेस मैनेजमेंट’

'हम तो डूबे, तुम्हें भी ले डूबे'

सोमवार को ग्रुप-ए के मैच में बांग्लादेश तो हारा ही लेकिन उसकी हार के साथ ही पाकिस्तान का सफर भी चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया। अगर बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत जाती तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहतीं।


सोमवार को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने 46.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर ही टारगेट हासिल कर लिया। 


हालांकि, न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम का खाता भी नहीं खुला था कि पहले ओवर की आखिरी गेंद में ही विल यंग बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। बाद में रचिन रविंद्र ने पारी संभाली। रचिन ने 105 बॉल पर 112 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का चौथा शतक था।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराया, रिकॉर्ड तोड़े, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे छाए विराट

पाकिस्तान-बांग्लादेश बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं। दोनों ही टीमें अपने दो-दो मैच हार चुकी हैं और दोनों के पास एक भी पॉइंट नहीं हैं। अब 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश आपस में इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। इसे जीतने वाली टीम के पास 2 ही पॉइंट होंगे।

पाकिस्तान-बांग्लादेश कैसे हुए बाहर?

चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप हैं। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। हर टीम को 3-3 मैच खेलना है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज में अपने दो-दो मैच जीतकर 4-4 पॉइंट हासिल कर चुकी हैं। इस तरह से इंडिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 


वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीती हैं। 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश का रावलपिंडी में मुकाबला होना है। हालांकि, उस दिन बारिश के आसार भी हैं। अगर ऐसा होता है और मैच नहीं हो पाता है तो इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान जीत का खाता खोले बिना ही बाहर हो जाएगी।


एक ग्रुप से दो ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड और भारत की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो गई है। वहीं, ग्रुप-बी से अभी तक एक भी टीम की सेमीफाइनल में जगह तय नहीं हुई है। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान ने किया सरेंडर, विराट कोहली का शतकीय सलाम

इंडिया से मिली थी PAK को जबरदस्त हार

इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 242 रनों का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी लगाई थी और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap