ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच सकी है। टीम इंडिया 19 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर की नई 'लड़ाई' की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरक के बीच तीखी नोक-झोंक हुई है।
क्यों भिड़े गंभीर-अगरकर?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के प्रोविजनल स्क्वॉड की घोषणा 18 जनवरी को हुई थी। वहीं फाइनल स्क्वॉड का ऐलान 11 फरवरी को हुआ। टीम में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड सेलेक्शन के दौरान श्रेयस अय्यर को टीम में रखने को लेकर गंभीर और अगरकर में जमकर बहस हुई। दूसरे विकेटकीपर स्लॉट के लिए भी दोनों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। टीम में फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के लिए भी गंभीर और अगरकर की राय अलग-अलग है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में किसके हाथ में होगी दिल्ली की कमान? कॉमेंटेटर ने गिनाए नाम
गंभीर ने काटी अगरकर की बात!
अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान करते हुए कहा था कि ऋषभ पंत फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पंत एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। राहुल ने तीनों मैचों में विकेटकीपिंग की। सीरीज खत्म होने के बाद गंभीर ने यहां तक कह दिया कि राहुल पहली पसंद के विकेटकीपर हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI ने क्यों कसी खिलाड़ियों पर नकेल? सामने आया पूरा सच!
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती