ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार, 20 फरवरी को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला ही मैच था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडिम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने 226 रन पर ही ढेर हो गई। छोटे टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम के कप्तान और उप-कप्तान की जोड़ी ने 9.5 ओवर में 69 रन की साझेदारी की।
रोहित शर्मा 36 गेंद में 7 चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इस छोटी लेकिन इम्पैक्टफुल पारी के दौरान रोहित ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 11 हजार रन के आंकड़े को पार कर लिया। रोहित 11,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 12 रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौके के साथ हासिल किया।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की आंधी में टूट गए ये सारे रिकॉर्ड
रोहित ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 261वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ रोहित ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 276 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। वहीं रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली ने 11 हजार वनडे रन बनाने के लिए क्रमश: 286 और 288 पारियां ली थीं।
वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 222 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। गेंदों के लिहाज से भी सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने के मामले सिर्फ कोहली (11831) ही रोहित शर्मा (11868) से आगे हैं।
सबसे कम पारियों में 11 हजार वनडे रन
- 222 - विराट कोहली
- 261 - रोहित शर्मा
- 276 - सचिन तेंदुलकर
- 286 - रिकी पोंटिंग
- 288 - सौरव गांगुली
यह भी पढ़ें: पहला ही मैच हारा पाकिस्तान, अब कैसे पूरा होगा जीत का सपना?