न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना भारत से होगा। कीवी टीम ने 5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की चुनौती को ध्वस्त कर दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद साउथ अफ्रीका को 312 रन पर ही रोक दिया। डेविड मिलर ने 67 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारी प्रोटियाज टीम के काम नहीं आ सकी। कीवी टीम ने 50 रन से बाजी मार खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल 9 मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा।
रचिन-विलियमसन ने जड़ा शतक
रचिन रवींद्र और विल यंग की सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। विल यंग 23 गेंद में 21 रन बनाकर लुंगि एनगिडी का शिकार बने। इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने 164 रन की साझेदारी की। इस दौरान रचिन ने अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया। वह 101 गेंद में 108 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
उनके जाने के बाद केन विलियमसन ने रन गति को धीमा नहीं होने दिया और 102 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में डैरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49) की आतिशी बल्लेबाजी से कीवी टीम 350 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
सैंटनर ने बिगाड़ा साउथ अफ्रीका का खेल
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले के अंदर ही रायन रिकलटन (17) का विकेट गंवा दिया। उन्हें मैट हेनरी ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों लपकवाया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान दर दुसें के बीच शतकीय साझेदारी हुई। कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने बावुमा (56) को आउट कर इस पार्टरनशिप पर ब्रेक लगाया। सैंटनर ने इसके बाद रासी वान दर दुसें (69) और हेनरिक क्लासेन (3) के रूप में साउथ अफ्रीका को बड़े झटके दिए, जिससे वे उबर नहीं पाए।
रचिन रवींद्र ने एडन मारक्रम (31) को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत पक्की कर दी। डेविड मिलर ने मुकाबला हाथ से निकलने के बाद अंत में कुछ बड़े शॉट लगाकर हार का अंतर कम किया। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले।