logo

ट्रेंडिंग:

इंडिया-न्यूजीलैंड से लेकर अफगानिस्तान तक, CT के टॉप परफॉर्मर कौन?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। जानिए कौन रहे टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर?

Image of ind vs NZ final match

फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते श्रेयस ऐय्यर।(Photo Credit: BCCI/ X)

रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कैप्टेसी में टीम इंडिया ने 252 रनों का लक्ष्य 49 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया और तीसरी बार यह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही।

फाइनल में भारत की शानदार जीत

इस जरूरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक अर्धशतक जड़ा, जिससे भारत को लक्ष्य की ओर बढ़ने में काफी मदद मिली। श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की अहम पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 34 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं संन्यास नहीं ले रहा,' ट्रॉफी जीतते ही रोहित शर्मा ने किया ऐलान

टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर

इस चैंपियंस ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने चार मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे। इसके अलावा, फाइनल में शानदार पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।

बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने टूर्नामेंट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में 26 फरवरी को खेले गए ग्रुप-बी मैच में 146 गेंदों पर 177 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं, भारत के केएल राहुल ने शानदार औसत के साथ बल्लेबाजी की और पांच मैचों में 140 के अविश्वसनीय औसत से 140 रन बनाए।

 

दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वान डर डुसेन भी इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाए और अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाए। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने आठ-आठ छक्के जड़े।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्यों मिलता है सफेद ब्लेजर? जानें पूरी कहानी

गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट चटकाए और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई।

 

इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो भारत के वरुण चक्रवर्ती और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दुबई में 2 मार्च को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड ग्रुप ए मैच में हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap