logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से क्यों गायब रहे मोहसिन नकवी? ये है वजह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी गायब रहे। PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी भी नजर नहीं आए। जानें क्या रही वजह।

Champions Trophy Indian Team

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी सौंपते आईसीसी चेयरमैन जय शाह। (Photo Credit: BCCI/X)

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारतीय टीम ने जीता। दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब टीम इंडिया को ट्रॉफी थमाई गई तो स्टेज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। भारतीय खिलाड़ियों को मेडल और सफेद ब्लेजर पहनाते समय भी पीसीबी की तरफ से कोई नहीं दिखा। इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाया है। 

 

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट का नुमाइंदा नहीं होना मेरी समझ से परे है। शोएब का मानना है कि मेजबान होने के नाते वहां पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करने के लिए किसी का नहीं होना हैरान करने वाला है। पीसीबी के अधिकारियों को स्टेज पर बुलाया गया या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्यों मिलता है सफेद ब्लेजर? जानें पूरी कहानी

 

 

वसीम ने बताया क्यों गायब रहे नकवी

 

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं नजर आए। हालांकि वसीम ने ये जरूर कहा कि किसी पाकिस्तानी का स्टेज पर होना बहुत जरूरी था, भले वो ट्रॉफी या मेडल ना देते लेकिन वहां पर होना चाहिए था। 

 

वसीम ने कहा, 'चेयरमैन साहब की तबीयत ठीक नहीं थी लेकिन वहां से जो लोग आए थे उनके नाम हैं सुमैर अहमद और उस्मान। स्टेज पर इनमें से कोई भी नहीं था। हम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे थे तो जो भी वहां चेयरमैन साहब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, वो स्टेज पर क्यों नहीं थे? क्या उन्हें स्टेज पर बुलाया नहीं गया? वजह नहीं पता लेकिन यह मुझे अजीब जरूर लगा। किसी न किसी पाकिस्तानी का स्टेज पर होना बहुत जरूरी थी, भले वो ट्रॉफी या मेडल नान देते लेकिन वहां पर होना चाहिए थे।'

 

यह भी पढ़ें: 'मैं संन्यास नहीं ले रहा,' ट्रॉफी जीतते ही रोहित शर्मा ने किया ऐलान

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap