आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस बाहर हो चुकी है। अब उसे 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। इससे ठीक पहले जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बटलर टूर्नामेंट के बाद वनडे और टी20 टीम की कप्तानी नहीं करते नहीं नजर आएंगे।
बटलर ने जून 2022 में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम की कमान संभाली थी। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने उसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के प्रदर्शन में तेजी से गिरावट आई। टीम लगातार तीन आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: वो शख्स जिसने बदल दी अफगानिस्तान टीम की सूरत
बटलर की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
इंग्लैंड 2023 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम थी। उसने 9 मैचों में 3 ही जीत हासिल की। टीम को पिछले 25 वनडे मैचों में 18 हार का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को पहले ऑस्ट्रेलिया ने मात दी और फिर उसे अफगानिस्तान ने धूल चटा दी, जिससे बटलर को कप्तानी छोड़ने पर विवश होना पड़ा। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी करते दिखेंगे। बटलर की जगह हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: योगराज सिंह के कोचिंग न करने के सवाल का वसीम अकरम ने दिया तीखा जवाब
कप्तानी छोड़ना सही फैसला
बटलर ने कहा, 'मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कि बज (कोच ब्रैंडन मैकुलम) के साथ कोई और आएगा जो टीम को वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है। अब भी सबसे ज्यादा दुख और निराशा की भावना है। मुझे यकीन है कि समय के साथ यह सब बीत जाएगा और मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा पाऊंगा। साथ ही मैं यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ कितनी खास चीजें जुड़ी हैं।'