आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी। न्यूजीलैंड ने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया है। साउथ अफ्रीकी टीम में एक बदलाव है। कप्तान टेम्बा बावुमा आज खेल रहे हैं। उनके लिए ट्रिस्टन स्टब्स को बाहर जाना पड़ा। एडन मारक्रम को भी प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। मारक्रम के सेमीफाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ था।
न्यूजीलैंड ने लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। हालांकि आखिरी लीग मुकाबले में उन्हें टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई। प्रोटियाज टीम ने पहले अफगानिस्तान को हराया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर अंतिम-4 में पहुंची। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा ग्रुप मुकाबला बारिश में धुल गया था।
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा
जोरदार टक्कर की उम्मीद
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की हालिया फॉर्म जबरदस्त है। ऐसे में एक जोरदार घमासान की उम्मीद की जा रही है। लाहौर में जीत करने वाली टीम दुबई जाएगी, जहां फाइनल में उसका सामना भारत से होगा। भारत ने मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। स्कोरबोर्ड पर रन टांगकर दबाव डालते लेकिन अब हमें गेंद से अच्छी शुरुआत करनी होगी।' कीवी कप्तान सैंटनर टॉस जीतने के बाद बोले, 'इस्तेमाल की हुई पिच है। जिस तरह से हवा चल रही है उससे लग रहा है कि बहुत ज्यादा ओस नहीं पड़नी चाहिए।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
साउथ अफ्रीका - रायन रिकलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगि एनगिडी
न्यूजीलैंड - विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क