logo

ट्रेंडिंग:

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

चेतेश्वर पुजारा सभी तरह के क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान खेला था।

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। 37 साल के पुजारा टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान खेलते नजर आए थे। सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैचों में उतरे, जिसमें उन्होंने 7 हजार से ज्यादा रन बनाए। पुजारा ने 5 वनडे मुकाबले भी खेले। उन्हें टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं मिला। पुजारा आईपीएल चैंपियन भी रह चुके हैं। वह 2021 में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल थे।  

 

पुजारा ने 2010 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही नाबाद 72 रन की पारी खेली। महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के रिटायर होने के बाद पुजारा नंबर-3 पर भारतीय टीम की नई दीवार बनकर उभरे। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी और गाबा में शरीर पर चोट खाने के बावजूद मैदान पर डटे रहे थे और भारत को सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।  

 

यह भी पढ़ें: 'भीख नहीं मांगेंगे,' भारत के साथ मैच खेलने पर बोले PCB चीफ

'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

पुजारा ने रविवार (24 अगस्त) को रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करना, ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मगर जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।'

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, राशिद खान बने कप्तान

 

 

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर

 

मैच 103
रन 7195
औसत 43.60
शतक 19
अर्धशतक 35
बेस्ट 206*

BCCI को कहा धन्यवाद

पिछले साल के अंत में आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद मई में रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए। अब पुजारा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पुजारा ने अपने सोशल मीडिया नोट में BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को शुक्रिया कहा। उन्होंने नोट में लिखा, 'राजकोट के छोटे से कस्बे से आने वाले एक छोटे बच्चे ने अपने माता-पिता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा था। मुझे तब अंदाजा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा। इस खेल ने मुझे बेहतरीन अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया।' पुजारा ने लगातार समर्थन देने के लिए BCCI, साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अपने परिवार को धन्यवाद कहा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap