• NEW DELHI 24 Aug 2025, (अपडेटेड 24 Aug 2025, 2:49 PM IST)
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट ले ली है। 13 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में पुजारा ने कई बेहतरीन पारियां खेली। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा की टॉप पारियां यहां पढ़िए।
2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में शतक लगाने के बाद जश्न मनाते चेतेश्वर पुजारा। (Photo Credit: BCCI/X)
चेतेश्वरपुजारा ने रविवार (24 अगस्त) को अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। पुजारा पिछले दो साल से बाहर चल रहे थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2023 वर्ल्डटेस्टचैंपियनशिप के फाइनल के रूप में खेला था। 37 साल के हो चुके पुजारा की अब भारतीय टीम में वापसी की संभावना नहीं बन रही थी। ऐसे में उन्होंने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
पुजारा ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। टेस्टस्पेशलिस्टपुजारा ने इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का 103 मैचों में प्रतिनिधित्व किया और 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 35 अर्धशतक और 19 शतक निकले। पुजारा ने अपने 13 साल लंबे टेस्टकरियर में ज्यादातर समय नंबर 3 पर बैटिंग की। राहुल द्रविड़ के 2012 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने इस बैटिंगपोजिशन को अपनाया था। ऑस्ट्रेलिया में भारत की दो टेस्टसीरीज जीत में पुजारा का अहम योगदान रहा। यहां पढ़िए पुजारा की टॉपटेस्ट पारियां के बारे में, जिन्हें भुलाना आसान नहीं है।
चेतेश्वरपुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में अहमदाबाद टेस्ट में नाबाद 206 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था। इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और 2-1 से सीरीज जीत ली। इस सीरीज में पुजारा भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
गाबाटेस्ट की ऐतिहासिक जीत में पुजारा की इस 56 रन की पारी को नहीं भुलाया जा सकता। 328 रन के चेज के दौरान उन्होंने 211 गेंदों का सामना किया और एक छोर संभाले रखा। मिचेलस्टार्क, जोश हेजलवुड और पैटकमिंस की कई गेंदों को उन्होंने शरीर पर झेला। पुजारा ने आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बुरी तरह से थका दिया था। ऋषभ पंत ने थके हुए गेंदबाजों की धुनाई की और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की।