logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया में जान झोंक रहे थे पुजारा, इधर ड्रॉप करने की थी तैयारी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 के पहले टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा को बॉक्सिंग डे से बाहर किए जाने की तैयारी चल रही थी। पुजारा ने किसी को फोन पर बात करते हुए सुना था कि उनकी जगह टीम में नहीं बन रही है।

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा। (Photo Credit: BCCI/X)

चेतेश्वर पुजारा हमेशा बलि का बकरा बनते रहे हैं। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में जब भी खराब दौर से गुजरी तो सबसे आसान शिकार पुजार रहे। कभी स्ट्राइक रेट का बहाना तो कभी कुछ एक लो स्कोर के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद के बाद पुजारा पर गाज गिरी थी। खराब प्रदर्शन का हवाला देकर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए नहीं चुना गया। 

 

सेलेक्टर्स ने कहा कि हम आपकी ओर नहीं देख रहे हैं, जबकि इस दौरान कई सीनियर बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन पुजारा को बाहर करना सबसे आसान था। इसके बाद से पुजारा की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। हमेशा शांत रहने वाले पुजारा ने कभी कुछ नहीं कहा लेकिन अब उनकी पत्नी पूजा बाबरी ने अपनी हालिया किताब 'द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर्स वाइफ' में बड़ा खुलासा किया है। पूजा ने लिखा है कि 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा को फिटनेस का हवाला देकर टीम से बाहर करने की बात चल रही थी, जिसे उन्होंने सुन लिया था।

 

यह भी पढ़ें: 'लोग भूल रहे हैं' कोहली के एक मैसेज पर शोर क्यों मचा?

 

पुजारा को हैमस्ट्रिंग में लगी थी चोट

 

चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 123 और 71 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 31 रन से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। पुजारा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ में खेला जाना था। इससे पहले पुजारा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई। इसी समय उनके पिता घर पर बीमार चल रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

 

पूजा अपनी किताब में लिखती हैं, 'चेतेश्वर ने तीन दिन के ब्रेक का भरपूर आनंद लिया और अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। वह अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट का इलाज करवाने के लिए ही कमरे से बाहर आते थे। एक बार जब चेतेश्वर बाहर निकले तो उन्होंने किसी को फोन पर काफी सीरियस बातचीत करते हुए सुना, जिसमें वह शख्श कह रहा था कि वह नहीं चाहता कि मेरे पति अगला मैच खेलें, क्योंकि वह फिट नहीं हैं। हालांकि चेतेश्वर ने यह अहसास नहीं होने दिया कि वह अपने बारे में हो रही बातचीत जान चुके हैं और न ही उन्होंने पापा की मेडिकल स्थिति के बारे में किसी को बताया।'

 

यह भी पढ़ें: कुलदीप ने रिंकू सिंह को 'थप्पड़' क्यों मारा? देखें Video

 

पुजारा को कौन करना चाहता था बाहर?

 

पूजा अपनी किताब में आगे बताती हैं कि मुझे इस बारे में चेतेश्वर ने अपने बर्थडे पर काफी जिरह करने के बाद बताया। दरअसल, वह सोशल मीडिया पर पुजारा की जन्मदिन की बधाई वाली पोस्ट्स को पढ़ रही थीं, तभी उनकी नजर एक दिल छू जाने वाली पोस्ट पर पड़ी। उन्होंने पुजारा को पढ़कर सुनाया लेकिन वह कुछ नहीं बोले। पुजारा के इस रवैये पर पूजा ने काफी जिद किया कि क्या बात हैं? 

 

पुजारा ने जवाब दिया, 'तुम जिस आदमी की तारीफ कर रही हो, वह चाहता था कि फिटनेस समस्याओं के कारण मुझे टीम से बाहर कर दिया जाए। सोशल मीडिया की हर बात पर भरोसा नहीं करनी चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap