logo

ट्रेंडिंग:

'लिखने के पैसे मिले या...', कुलदीप यादव ने यूजर को दिया करारा जवाब

एक साल पहले यानी 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट मैच का विश्व कप खेला गया था।

kuldeep yadav

क्रिकेटर कुलदीप यादव। Source- X

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव फिल्ड पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब छकाते हैं। कुलदीप फिलहार चोट लगने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, बीती न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। 

 

इसके अलावा कुलदीप यादव एक्स यानी ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक क्रिकेट फैन ने एक्स पर कुलदीप को लेकर भद्दी बातें लिखीं। जब कुलदीप की नजर पोस्ट पर पड़ी तो उन्होंने इसका बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया।

यूजर ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया

मंगलवार (19 नवंबर) को एक्स यूजर को जवाब देते हुए कुलदीप ने उससे सवाल पूछ लिया। बता दें कि 19 नवंबर को भारत वनडे विश्व कप हारा था, इस मौके पर सोशल मीडिया पर लोग उस दिन को याद कर रहे थे। इसी क्रम में एक्स पर मानस नाम के एक यूजर ने कुलदीप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सबकी आलोचना तो हो रही है, लेकिन कुलदीप इससे क्यों बच रहा है? इस पोस्ट में यूजर ने कुलदीप के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है। 

 

कुलदीप यादव ने यूजर को जवाब देते हुए पूछा, 'हांजी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाति दुश्मनी है?'

19 नवंबर 2023 को भारत हारा था विश्व कप

बता दें कि एक साल पहले यानी 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट मैच का विश्व कप खेला गया था। इस महा रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था। भारत के हारते ही करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल चूट गया था। विश्व कप फाइनल में कुलदीप भी टीम का हिस्सा थे, वह उस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। मैच में केवल दो ही गेंदबाज 10 ओवर का स्पेले पूरा कर पाए थे, जिसमें कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल थे। दोनों की गेंदबाज टीम के लिए विकेट नहीं ले पाए थे। 

 

कुलदीप ने 10 ओवरों में 56 रन दिए थे तो वहीं जडेजा ने 10 ओवरों में 43 रन दिए थे। जडेजा और कुलदीप के अलावा रविचंद्रन अश्विन टीम की स्पिन स्क्वैड में शामिल थे।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap