• RIYADH 12 Aug 2025, (अपडेटेड 12 Aug 2025, 10:30 AM IST)
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। दोनों 9 साल से रिलेशनशिप में हैं।
जॉर्जिना रोड्रिग्ज और क्रिस्टियानों रोनाल्डो। (Photo Credit: Georgina Rodriguez/X)
पुर्तगाल के स्टारफुटबॉलरक्रिस्टियानोरोनाल्डो ने 9 साल की डेटिंग के बाद अपनी पार्टनरजॉर्जिनारोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने सोमवार (11 अगस्त) को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी। तस्वीर में जॉर्जिना हीरे की चमचाती अंगूठी पहनी हुई हैं। उनका हाथ रोनाल्डो के हाथ के ऊपर रखे थे। पोस्ट में जॉर्जिना ने रोनाल्डो को टैग भी किया है।
तस्वीर के कैप्शन में जॉर्जिना ने लिखा, 'हां, मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में भी प्यार करूंगी।' रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में एक गुचीस्टोर में हुई थी। उस स्टोर में जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट थीं। महीनों तक डेटिंग करने के बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को 2017 में पब्लिक किया था।
जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है।
इंगेजमेंट रिंग की कीमत क्या है?
रोनाल्डो ने जॉर्जिना को जो हीरे की अंगूठी पहनाई है, उसे 5 सेंटीमीटर का बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि यह 25-30 कैरेट के बीच हो सकता है। वहीं कुछ स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि यह कम से कम 15 कैरेट का होगा। इस ओवल शेप रिंग की कीमत 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक की बताई जा रही है। भारतीय करेंसी में अंगूठी की कीमत 43 करोड़ रुपए के आस-पास होगी।
रोनाल्डो की पार्टनरजॉर्जिना का जन्म अर्जेंटिना में हुआ था। वह स्पेन के शहर जाका में पली-बढ़ीं। डांस की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने मैड्रिड का रुख किया। रिटेलजॉब से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया। जॉर्जिना इसके बाद कई फैशनकैंपेन में शामिल हुईं। उनका खुद का बिजनेस भी है और वह नेटफ्लिक्स की रियलिटीसीरीज'I Am Georgina' में नजर आ चुकी हैं।
5 बच्चों के पिता हैं रोनाल्डो
क्रिस्टियानोरोनाल्डो 5 बच्चों के पिता है। इनमें से दो बच्चों की मां जॉर्जिना हैं। जॉर्जिना अन्य 3 बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी बखूबी संभालती हैं। 2022 में जॉर्जिना ने रोनाल्डो के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। कपल ने बेटे को खो दिया था। बेटी बेली स्वस्थ्य हैं।