logo

ट्रेंडिंग:

9 साल डेटिंग... 5 बच्चों के पिता क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब की सगाई

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। दोनों 9 साल से रिलेशनशिप में हैं।

Cristiano Ronaldo Georgina Rodriguez

जॉर्जिना रोड्रिग्ज और क्रिस्टियानों रोनाल्डो। (Photo Credit: Georgina Rodriguez/X)

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 9 साल की डेटिंग के बाद अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने सोमवार (11 अगस्त) को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी। तस्वीर में जॉर्जिना हीरे की चमचाती अंगूठी पहनी हुई हैं। उनका हाथ रोनाल्डो के हाथ के ऊपर रखे थे। पोस्ट में जॉर्जिना ने रोनाल्डो को टैग भी किया है।

 

तस्वीर के कैप्शन में जॉर्जिना ने लिखा, 'हां, मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में भी प्यार करूंगी।' रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में एक गुची स्टोर में हुई थी। उस स्टोर में जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट थीं। महीनों तक डेटिंग करने के बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को 2017 में पब्लिक किया था।

 

यह भी पढ़ें: नेशनल स्पोर्ट्स बिल पास, BCCI को कितना कंट्रोल कर पाएगी सरकार?

जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है।

इंगेजमेंट रिंग की कीमत क्या है?

रोनाल्डो ने जॉर्जिना को जो हीरे की अंगूठी पहनाई है, उसे 5 सेंटीमीटर का बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि यह 25-30 कैरेट के बीच हो सकता है। वहीं कुछ स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि यह कम से कम 15 कैरेट का होगा। इस ओवल शेप रिंग की कीमत 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक की बताई जा रही है। भारतीय करेंसी में अंगूठी की कीमत 43 करोड़ रुपए के आस-पास होगी।

 

यह भी पढ़ें: 'खत्म होगा देश का इंतजार...' वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान की हुंकार

पेशे से मॉडल हैं जॉर्जिना

रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना का जन्म अर्जेंटिना में हुआ था। वह स्पेन के शहर जाका में पली-बढ़ीं। डांस की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने मैड्रिड का रुख किया। रिटेल जॉब से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया। जॉर्जिना इसके बाद कई फैशन कैंपेन में शामिल हुईं। उनका खुद का बिजनेस भी है और वह नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज 'I Am Georgina' में नजर आ चुकी हैं।

5 बच्चों के पिता हैं रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 बच्चों के पिता है। इनमें से दो बच्चों की मां जॉर्जिना हैं। जॉर्जिना अन्य 3 बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी बखूबी संभालती हैं। 2022 में जॉर्जिना ने रोनाल्डो के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। कपल ने बेटे को खो दिया था। बेटी बेली स्वस्थ्य हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap