logo

ट्रेंडिंग:

ब्रेविस के लिए नहीं तोड़े नियम, CSK ने दिया जवाब, अश्विन का क्या होगा?

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया था कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2.20 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम में साइन किया था। इसके बाद से CSK पर IPL के नियम तोड़ने के आरोप लगाए जा रहे थे।

Dewald Brevis IPL 2025

IPL 2025 के दौरान शॉट खेलते डेवाल्ड ब्रेविस। (Photo Credit: IPL/X)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था। CSK के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह चोटिल हो गए थे। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। ब्रेविस ने आते ही अपने बल्ले से धमाल मचाया और 6 मैचों में 180 के स्ट्राइक रेट से 225 रन जड़ दिए। उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये मानकर चला जा रहा है कि CSK उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन करेगी।

 

ब्रेविस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी शतक जड़ सुर्खियां बटोरी थी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि धोखे में CSK के हाथ हीरा लग गया है। दरअसल, ब्रेविस IPL 2025 से पहले हुए ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे। उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था। गुरजपनीत की चोट के चलते CSK को उन्हें साइन करने का मौका मिला। फ्रेंचाइजी ने जितने पैसे में गुरजपनीत को खरीदा था, उतनी ही रकम में ब्रेविस को साइन किया।

 

IPL 2025 के दौरान CSK की टीम में रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में खुलासा किया था कि CSK ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार थी। अश्विन के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था। IPL के नियमों के मुताबिक, रिप्लेसमेंट प्लेयर को उस प्लेयर से ज्यादा पैसे नहीं दिए जा सकते, जिसकी जगह वह टीम में आ रहा है। CSK पर आरोप लगाए जा रहे थे कि उसने ब्रेविस के लिए नियमों को ताक पर रख दिया। अब फ्रेंचाइजी ने इस विवाद पर बयान जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, एशिया कप में किसे मिलेगा मौका?

CSK ने क्या जवाब दिया?

CSK ने शनिवार (16 अगस्त) को अपने बयान में कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स स्पष्ट करती है कि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस के साइनिंग प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा लिए गए सभी ऐक्शन IPL के रूल्स और रेगुलेशन के अनुसार ही लिए गए थे। डेवाल्ड ब्रेविस को IPL प्लेयर रेगुलेशन 2025-27 का पालन करते हुए ‘रिप्लेसमेंट प्लेयर्स’ नियम (क्लॉज 6.6) के तहत साइन किया गया।'

 

CSK ने अपने बयान से साफ किया कि कोई नियम नहीं तोड़े गए थे और ना ही ब्रेविस को 2.20 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे दिए गए। फ्रेंचाइजी ने IPL का प्रेस नोट भी शेयर किया।

 

यह भी पढ़ें: 'कुत्ते का मीट खाया है...' जब इरफान ने की अफरीदी की सरेआम बेइज्जती

 

अश्विन ने क्यों कहा था ऐसा?

अश्विन हाल ही में खुद को CSK से ट्रेड करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेविस की साइनिंग पर कहा था, 'ब्रेविस से कई टीमों ने संपर्क किया था लेकिन पैसों के चलते बात नहीं बन पाई। उसे रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर साइन किया जाना था। ऐसे में उसे बेस प्राइस जितने ही पैसे मिलते। हालांकि एजेंट और खिलाड़ी के बीच बातचीत होती है तो खिलाड़ी कहते हैं कि अगर आप मुझे X राशि देंगे तभी हम आ पाएंगे। ऐसे इसलिए होता है कि खिलाड़ी जानते हैं कि वह अगले सीजन रिलीज भी हो जाएंगे तो उन्हें अच्छी रकम मिल चुकी होगी। ब्रेविस का मानना था कि आप अभी मुझे ज्यादा पैसे दो नहीं तो अगले सीजन में मैं ज्यादा में बिकूंगा ही। CSK ने यह डील मंजूर कर ली और ब्रेविस टीम में आ गए।'

 

ब्रेविस को लेकर अश्विन के इसी बयान के बाद विवाद शुरू हुए थे। अब देखना होगा कि उन्हें CSK अगले सीजन के लिए रिटेन करती है या नहीं। CSK ने आईपीएल 2025 के लिए अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap