इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एक रोचक मुकाबला होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें दोपहर के बाद आमने-सामने होंगी। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मैच जीत चुकी है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो मैच हार चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु से हार चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद है। चेन्नई की पिच स्पिनर्स की मददगार रही है ऐसे में दोनों टीमों के स्पिनर इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यही वजह है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और CSK के नूर अहमद पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार दो मैच हार चुकी हो लेकिन उसके स्पिनर नूर अहमद 3 मैच में 9 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव ने दो ही मैच खेले हैं लेकिन 5 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया है। कुलदीप यादव के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पास उसके कप्तान अक्षर पटेल हैं जो अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें- कमिंदु मेंडिस ने 1 ओवर में दोनों हाथ से की बॉलिंग, नियम क्या कहते हैं?
स्पिनर्स पर होगी निगाह
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद इस मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। कुलदीप का इकॉनमी रेट अभी तक 5.25 जबकि नूर का 6.83 है। नूर जहां तेज गति से स्पिन गेंदबाजी करते हैं वहीं कुलदीप क्रीज के एंगल का उपयोग करते हैं और अपनी गेंदों की गति को बदलकर बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। बीच के ओवरों में ये दोनों स्पिनर अपना करतब दिखा सकते हैं।
बल्लेबाजी में किसका पलड़ा भारी?
बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली के पास आशुतोष शर्मा, विपराज निगम और अनुभवी केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं, जो टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी का फॉर्म में न होना चिंता का विषय है। शिवम दुबे को छोड़कर चेन्नई के मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो अंतिम 10 ओवरों में 180 या 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी तेज गेंदबाजों के सामने कमजोर दिख रहे हैं। CSK ने उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह पारी का आगाज करने के लिए भेजने का फैसला किया था लेकिन वह अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं।
यह भी पढ़ें- KKR की आंधी में उड़ी सनराइजर्स हैदराबाद, 80 रनों से मिली हार
दिल्ली की टीम में फाफ डु प्लेसी की मौजूदगी बेहद अहम साबित हो सकती है क्योंकि फाफ डु प्लेसी लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे थे और वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं। उनका अनुभव जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित हो सकता है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक चेन्नई का दबदबा कायम है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो नौ मैच इस मैदान में खेले गए हैं उनमें से CSK सात मैच में विजयी रही है। CSK ने 7—2 से इस मैदान में अपना दबदबा कायम रखा है।