आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज की जगह महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कमान सौंपी गई है। नंबर 3 पर खेल रहे ऋतुराज के बल्ले से 5 मैचों में 2 अर्धशतकीय पारियां आई थीं। अब उनकी गैरमौजूदगी से सीएसके की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
नहीं चल पाया मिडिल ऑर्डर
सीएसके के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का बेहद लचर प्रदर्शन रहा है। दीपक हुड्डा को पहले दो मैचों में मौका मिला लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में उनकी जगह विजय शंकर को आजमाया गया। विजय शंकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में 9 रन ही बना पाए। उन्होंने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 69 रन की पारी खेली बनाए लेकिन वह तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे, जिसके चलते सीएसके 184 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 158 रन तक ही पहुंच सकी। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें सातवें नंबर पर भेजा गया। इससे साफ पता चलता है कि उन पर टीम का कितना भरोसा है।
चेन्नई सुपर किंग्स को युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं देने के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। मुंबई इंडियंस की तरह सीएसके युवाओं पर भरोसा नहीं जताती। आज (11 अप्रैल) देखना होगा कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ऋतुराज की जगह किसे टीम में शामिल करती है।
इन 2 युवा खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव
सीएसके के स्क्वॉड में शामिल आंद्रे सिद्धार्थ और वंश बेदी जैसे होनहार बल्लेबाज बेंच गरम कर रहे हैं। 18 साल के आंद्रे सिद्धार्थ ने तमिलनाडु के लिए 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 68 की औसत से 612 रन बनाए हैं। सिद्धार्थ ने रणजी ट्रॉफी में अपनी पहली 6 पारियों में 4 अर्धशतक ठोके। वह ऋतुराज के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी को विजय शंकर की जगह मौका दिया जा सकता है। वंश बेदी ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं। वह पेसर्स के साथ-साथ स्पिन के सामने भी बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें: घर में फिर हारी RCB, राहुल की तूफानी पारी से DC ने चटाई धूल
अगर शिवम दुबे को नंबर 4 पर भेजा जाता है तो वंश बेदी निचले क्रम में भी बैटिंग कर सकते हैं। उन्होंने DPL में 9 मैचों में 185 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे, जिसमें 41 गेंद में 96 रन की पारी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया यह महारिकॉर्ड