logo

ट्रेंडिंग:

डी गुकेश की ऐतिहासिक जीत, मैग्नस कार्लसन को पहली बार हराया

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने दिग्गज चेस प्लेयर मैग्नस कार्लसन का गुरूर तोड़ दिया है। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 में कार्लसन पर सनसनीखेज जीत दर्ज की।

D Gukesh

डी गुकेश। (File Photo Credit: International Chess Federation/X)

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है। गुकेश ने चेस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में कार्लसन पर यह सनसनीखेज जीत दर्ज की है। क्लासिकल चेस में गुकेश ने पहली बार कार्लसन को हराया है।

 

कार्सलन लगातार दूसरे साल नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में किसी भारतीय खिलाड़ी से हारे हैं। पिछले साल उन्हें आर प्रज्ञानानंदा ने मात दी थी। अब गुकेश ने कार्लसन को हार थमाई है।  

 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स ने फाइनल में बनाई जगह, मुंबई इंडियंस पस्त

 

 

 

गुकेश ने तोड़ा कार्लसन का गुरूर

 

पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ने शुरू में अपना दबदबा बनाते हुए बढ़त हासिल कर ली थी। घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे इस दिग्गज ने गुकेश ज्यादातर समय बेहद दबाव में रखा। हालांकि गुकेश ने हार नहीं मानी और उनका डटकर मुकाबला किया। अंतिम पलों में ऐसा लगा कि गुकेश अब हार जाएंगे तभी कार्लसन ने एक बड़ी गलती कर दी। 

 

गुकेश ने यहां से जबरदस्त पटलवार किया और सटीक चालत चलते हुए कार्लसन को हार के लिए मजबूर कर दिया। 19 साल के गुकेश ने कार्लसन को इंक्रीमेंट टाइम कंट्रोल में हराया। यह कुछ हद तक रैपिड फॉर्मेट की तरह होता है। कार्लसन अतीत में कई बार कह चुके हैं कि गुकेश रैपिड फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। गुकेश ने इसका अच्छा जवाब देते हुए उनका गुरूर तोड़ दिया है।

 

यह भी पढ़ें: दंगे में बदला जीत का जश्न, पेरिस में 2 लोगों की मौत

 

 

हार के बाद कार्लसन ने टेबल पर मारा मुक्का 

 

गुकेश से हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में टेबल पर जोर से मुक्का मारा, जिससे मोहरें गिर गईं। उनके चेहरे पर हताशा साफ नजर आ रही थी। हालांकि तुरंत ही उन्होंने गुकेश से माफी मांगी। गुकेश इस ऐतिहासिक जीत के बाद मुंह पर हाथ रखे काफी इमोशनल दिख रहे थे। गुकेश को यकीन नहीं हो रहा था उन्होंने क्या कर दिया है। कार्लसन ने प्ले हॉल से निकलते समय गुकेश की पीठ भी थपथपाई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap