वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को शतरंज के खेल में एक बार फिर मात दे दी है। गुकेश ने गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के 6वें राउंड में कार्लसन को हराया। कार्लसन को हराने के बाद गुकेश के अब इस टूर्नामेंट में 10 नंबर हो गए हैं।
इस टूर्नामेंट में गुकेश की शुरुआत हार से हुई थी। पहले राउंड में पोलैंड के डूडा से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे राउंड में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और तीसरे राउंड में भारत के ही प्रज्ञानंद को हराया। चौथे राउंड में गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और 5वें में अमेरिका के फेबियानो करूआना को हरा दिया था।
महीनेभर में कार्लसन को दो बार हराया
महीनेभर में गुकेश ने कार्लसन को दो बार शिकस्त दे दी है। पिछले महीने 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में गुकेश ने कार्लसन को हराया था। हारने के बाद कार्लसन ने बोर्ड पर मुक्का मार दिया था।
इसके एक महीने बाद क्रोएशिया में गुकेश और कार्लसन का मुकाबला हुआ। यहां चल रहे टूर्नामेंट के 6वें राउंड में गुकेश ने कार्लसन को फिर हरा दिया।
यह भी पढ़ें-- वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर जीता खिताब, कौन हैं आर प्रज्ञानानंदा?
कार्लसन ने गुकेश को कहा था कमजोर खिलाड़ी
मैग्नस कार्लसन दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर हैं। क्रोएशिया में मुकाबले से पहले उन्होंने गुकेश का 'कमजोर खिलाड़ी' बताकर मजाक उड़ाया था।

कार्लसन ने कहा था, 'मुझे लगता है कि गुकेश पिछली बार यहां अच्छा खेले थे लेकिन यह साबित होना बाकी है कि वे इस फॉर्मेट के सबसे बेस्ट प्लेयर में से एक हैं।'
उन्होंने कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि गुकेश अच्छा कर सकते हैं लेकिन उनके साथ खेलते हुए मैं इस तरह देखूंगा कि मैं सबसे कमजोर खिलाड़ियों में से एक के साथ खेल रहा हूं।'