• CHENNAI 27 Dec 2024, (अपडेटेड 27 Dec 2024, 2:38 PM IST)
डी गुकेश को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतने के बाद प्राइज मनी के तौर पर 11.45 करोड़ रुपए मिले। इसमें से उन्हें 4.09 करोड़ रुपए टैक्स देने पड़ सकते हैं।
डी गुकेश। (फोटो - PTI)
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 12 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। 18 साल के गुकेश सबसे युवा चेस चैंपियन बने। उन्होंने 14 राउंड के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें 11.45 करोड़ रुपए की प्राइम मनी मिली। इसमें तीन गेम में जीत से प्राप्त 5.04 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। इस प्राइज मनी में से गुकेश को 42.5 प्रतिशत यानी 4.09 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर देना पड़ सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने गुकेश को टैक्स से छूट दे दी है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
प्राइज मनी पर टैक्स के बारे में गुकेश ने कहा कि सरकार जो भी फैसला करेगी उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं। गुकेश ने खबरगांव से कहा, 'टैक्स देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सरकार पर निर्भर करता है और हम इसपर किसी भी फैसले से खुश हैं।'
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 14वीं यानी निर्णायक बाजी ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी। अगर इस गेम का नतीजा नहीं निकलता तो स्कोर 7-7 से टाई हो जाता और विजेता का फैसला टाई-ब्रेकर में होता। टाई-ब्रेकर चार फॉर्मेट - रैपिड, मिनी रैपिड, ब्लिट्ज और सडन डेथ - में होता है। चीन के डिंग लिरेन को रैपिड और ब्लिट्ज चेस में हराना आसान नहीं रहता है। ऐसे में लिरेन 14वें गेम को ड्रॉ की ओर खींच रहे थे, लेकिन उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी और फिर गुकेश इसका फायदा उठाकर वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
लिरेन के उस ब्लंडर पर गुकेश ने कहा, 'जब 55वीं चाल उसने (डिंग लिरेन) रुक F2 खेली, मुझे लगा कि इस चाल पर मैं काफी देर बना रहूंगा। वैसे वो मुकाबला ड्रॉ हो जाना चाहिए था लेकिन तभी मुझे एहसास हो गया था कि ये सब अब यहीं खत्म हो जाएगा और मैं वर्ल्ड चैंपियन बन चुका हूं।'
विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही गुकेश के मेंटोर हैं। गुकेश ने उनके बारे में कहा, 'मैं विश्वनाथन सर से मिलने कई बार उनके घर गया हूं। वो न सिर्फ हमें प्रेरित करते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी की अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद भी करते हैं।'
धोनी और शाहरुख के फैन हैं गुकेश
कोरोना महामारी के कारण मैदान पर होने वाले खेल बंद दरवाजे के पीछे खेले जाते थे। वहीं चेस का टूर्नामेंट ऑनलाइन होता था। गुकेश को इससे घर पर समय बिताने का भी मौका मिला। इस दौरान उन्होंने खूब फिल्में देखी। गुकेश कहते हैं, 'कोरोना महामारी के वक्त मैं वाकई में फिल्मों का आदी हो गया था। जैसे शाहरुख खान की पुरानी फिल्में, मैं उनका बहुत बड़ा फैन था।'
गुकेश बचपन से ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के फैन हैं। पिछले सालों में उन्होंने धोनी की तरह ही बड़े बाल रखे थे। गुकेश बताते हैं, 'मैं बचपन से महेंद्र सिंह धोनी को पसंद करता हूं। मुझे 2011 के फाइनल का विनिंग शॉट आज भी याद है, जब मैं पांच साल का था और हम सब के लिए एक शानदार पल था।'