logo

ट्रेंडिंग:

मैग्नस कार्लसन का सामना करने के लिए तैयार हैं वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और दिग्गज मैग्नस कालर्सन 2025 नॉर्वे चैंपियनशिप में आमने-सामने होंगे। कार्लसन ने गुकेश के वर्ल्ड चेस चैंपियशनशिप का खिताब जीतने के बाद कहा था कि मैं इस सर्कस का हिस्सा नहीं हूं।

D Gukesh

डी गुकेश। (फोटो - PTI)

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराय था। इसी के साथ 18 साल के गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 

 

गुकेश की जीत के बाद लोगों के मन में ये सवाल आया था कि क्या वर्ल्ड नंबर-1 और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन इस चैंपियनशिप में वापसी करेंगे? दरअसल, कार्लसन क्लासिकल चेस को आसान फॉर्मेट मानते हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेते।

 

कार्लसन ने 2023 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से बाहर होने का विकल्प चुना था। तब उन्होंने कहा था, 'मेन कारण ये है कि मुझे इसमें आनंद नहीं आता। यह बहुत आसान है। मौजूदा फॉर्मेट को देखते हुए मेरी वापसी की कोई संभावना नहीं है।'

 

गुकेश की जीत का रिव्यू करते हुए उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में वापसी नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अब इस सर्कस का हिस्सा नहीं हूं।'

 

एक-दूसरे के सामने होंगे गुकेश और कार्लसन

 

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश अब कार्लसन का सामना करने वाले हैं। 2025 नॉर्वे चैंपियनशिप में 26 मई से 6 जून के बीच दोनों आमने-सामने होंगे। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में गुकेश ने कहा कि कार्लसन बेस्ट हैं, मौका मिला तो उनके सामने बिसात पर खुद को परख लूंगा। 

 

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के निर्णायक गेम में डिंग लिरेन ने बड़ी गलती की थी, जिसका फायदा उठाकर गुकेश ने बाजी मारी थी। लिरेन के उस ब्लंडर पर गुकेश ने कहा,'एक चाल कैसे गेम बिगाड़ सकती है, वो ऐसे समझें कि जब लिरेन ने Rf2 खेला तो मैं हैरान था, क्योंकि इसकी उम्मीद नहीं थी।'

 

गुकेश ने आगे कहा, 'फिर खुद को संभालने के लिए मैंने एक घूंट पानी पिया। सांस ली और खुद को शांत किया। फिर ध्यान से चेसबोर्ड देखा कि कहीं कोई गलती तो नहीं हो रही। इसके बाद मैच जीतने वाली चालों को दिमाग में सेट किया। थोड़ी देर में मुझे लगा कि अब खेल खत्म करने का समय आ गया है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap