भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने सैंट लुई ग्रैंड चेस टूर के रैपिड सेक्शन में टॉप-3 में जगह बनाई है। अमेरिका के मिसौरी में हो रहे इस टूर्नामेंट में गुकेश पहली बाजी हार गए थे। इसके बाद उन्होंने धांसू वापसी की और दो बाजियां जीती। गुकेश 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
पहले राउंड में हार के बाद वापसी
गुकेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले पहले राउंड में एक कड़े मुकाबले में अमेरिका के लेवोन अरोनियन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड ओपेरिन और तीसरे राउंड में लिएम को हराकर 4 पॉइंट जुटाए। लीडरबोर्ड में वह अरोनियन और फैबुयानो कारुआना के बाद तीसरे नंबर पर हैं। चौथे राउंड में गुकेश का सामना सैम शैंकलैंड से होगा।
यह भी पढ़ें: 29 चौके और 9 छक्के, पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का धमाल
अरोनियन टॉप पर
लास वेगास में हाल ही में संपन्न फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाले अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अरोनियन ने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को हराकर अपना परफेक्ट स्कोर बनाए रखा। अरोनियन छह अंकों के साथ टॉप पर हैं, जबकि उनके हमवतन फैबियानो कारुआना दो जीत और एक ड्रॉ के बाद पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में खेलेंगे बुमराह, टेस्ट में फिर दिया जाएगा आराम?
क्या है यह टूर्नामेंट?
रैपिड सेक्शन में 10 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो सिंगल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। यानी हर खिलाड़ी एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगे। हर जीत पर 2 पॉइंट, ड्रॉ होने के बाद खिलाड़ियों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। रैपिड सेक्शन में 9 राउंड पूरे होने के बाद ब्लिट्ज सेक्शन शुरू होगा। ब्लिट्ज सेक्शन डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसमें जीतने पर 1 पॉइंट और ड्रॉ होने पर 0.5 पॉइंट मिलेंगे। रैपिड और ब्लिट्ज दोनों फॉर्मेट को मिलाकर जो खिलाड़ी ज्यादा पॉइंट्स हासिल करेगा। वह चैंपियन बन जाएगा।
बता दें कि सेंट लुई में हो रहा यह टूर्नामेंट 2025 ग्रैंड चेस टूर का चौथा लेग है और इस सीजन का आखिरी रैपिड-ब्लिट्ज टूर्नामेंट है।