इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा बुधवार (23 जुलाई) को गंगा नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित दीपक हुड्डा महाशिवरात्री के अवसर पर गंगा नदी में डुबकी लगाने हरिद्वार गए थे लेकिन पैर फिसलने के कारण वह तेज धार में बह गए। मौके पर मौजूद उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी की तत्परता ने उन्हें डूबने से बचा लिया।
पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बताया कि भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हाथी पुल के पास गंगा स्नान कर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगे। उन्हें तेज धार में बहता देख जल पुलिस और 40वीं वाहिनी पीएसी के गोताखोर तुरंत ही अपनी राफ्ट के साथ गंगा में कूद गए और उन्हें रेस्क्यू किया।
यह भी पढ़ें: दिव्या देशमुख ने FIDE महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह
गंगा में बहने की बात से इनकार कर रहे थे दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा को गंगा नदी से रेस्क्यू किए जाने की जानकारी तब सामने आई, जब उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक 'X' हैंडल से वीडियो पोस्ट किया गया। पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'स्टार कबड्डी खिलाड़ी… और #UttarakhandPolice का स्टार रेस्क्यू! अर्जुन अवॉर्डी व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे। मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला। दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा।'
इस घटना के बारे में दैनिक भास्कर ने दीपक हुड्डा से पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया। अखबार के मुताबिक, उनका कहना था कि वह हरिद्वार गए ही नहीं थे। रात के 8 बजे अपने घर रोहतक पहुंचने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो उनका ही था। दीपक ने बताया कि पैर फिसलने के कारण वह गंगा में बहने लगे थे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने ढूंढ ली शुभमन गिल की कमजोरी, यहां फंसते हैं भारतीय कप्तान
PKL इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक
दिग्गज ऑलराउंडर दीपक हुड्डा 2016 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी प्रो कबड्डी लीग (PKL) में भी धूम रही। दीपक हुड्डा ने PKL के 157 मैचों में कुल 1119 पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें 1020 रेड पॉइंट्स शामिल हैं। रेडिंग के साथ-साथ वह डिफेंस में भी उतने ही कारगर थे। दीपक ने PKL में 99 टैकल पॉइंट्स जुटाए।
दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद
दीपक हुड्डा ने हिसार की बॉक्सर स्वीटी बूरा से शादी की थी। स्वीटी बूरा भी अर्जुन अवॉर्डी हैं। दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा के रिश्ते में फिलहाल विवाद चल रहा है। स्वीटी बूरा ने इसी साल मार्च में दीपक पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि शादी में एक करोड़ रुपए और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने के बावजूद कम दहेज के लिए दीपक ने उनके साथ मारपीट की। मामला सामने आने के बाद दीपक ने भी स्वीटी बूरा और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए रोहतक में शिकायत की थी।
BJP से जुड़े हैं दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ने फरवरी 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की थी। चुनाव में उन्हें BJP ने रोहतक की महम सीट से उतारा। हालांकि सियासी मैदान में दीपक हुड्डा को सफलता हाथ नहीं लगी। उन्हें कांग्रेस के बलराम दांगी ने हरा दिया।