logo

ट्रेंडिंग:

डेवाल्ड ब्रेविस के साथ सरेआम बेईमानी, अंपायर ने रिव्यू लेने से रोका!

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अंपायर ने पहले गलत आउट दिया और फिर रिव्यू की मांग भी ठुकरा दी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर DRS टाइमर भी नहीं डिस्प्ले किया गया, जिससे ब्रेविस गलत फैसले का शिकार बन गए।

Dewald Brevis DRS Controversy

रिव्यू की मांग करते डेवाल्ड ब्रेविस। रिप्ले में साफ दिखा कि वह नॉट आउट थे। (Photo Credit: JioHotstar/स्क्रीनग्रैब)

आईपीएल 2025 में नित नए दिन खराब अंपायरिंग का नमूना देखने को मिल रहा है। 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसी ही अंपायरिंग का नजारा दिखा। CSK के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने पहले गलत LBW आउट करार दिया। इसके बाद ब्रेविस ने जब रिव्यू की मांग की तो नितिन मेनन ने अपने फैसले को टीवी अंपायर के पास रेफर करने से मना कर दिया। इस तरह ब्रेविस गलत फैसले का शिकार होकर गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।

 

ब्रेविस के साथ हुई सरेआम बेईमानी

 

214 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे। CSK को जीत के लिए 24 गेंद सिर्फ 43 रन चाहिए थे। आरसीबी के लिए 17वां ओवर लेकर आए लुंगि एनगिडी ने दूसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे का विकेट झटक लिया। म्हात्रे 48 गेंद में 94 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनके जाने के बाद क्रीज पर आए डेवाल्ड ब्रेविस को एनगिडी ने डाउन द लेग फुल टॉस गेंद डाली। ब्रेविस इस गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में चूक गए। आरसीबी ने LBW की अपील की और अंपायर ने तुरंत उंगली खड़ी कर दी।

 

ब्रेविस और रवींद्र जडेजा लेग बाई के रन के लिए दौड़ चुके थे। उन्होंने दो रन पूरा करने के बाद आपस में बात की और रिव्यू लेना चाहा लेकिन अंपायर ने यह कहकर मना कर दिया कि 15 सेकंड का तय समय निकल चुका है। ब्रेविस और जडेजा हैरान रह गए। उन्हें पता ही नहीं चला कि रिव्यू लेने का समय कब निकल गया, क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर टाइमर डिस्प्ले ही नहीं किया गया था। आमतौर पर जब अंपायर के किसी फैसले पर मामला करीबी रहता है तो बड़ी स्क्रीन पर 15 सेकंड का DRS टाइमर चलाया जाता है, जिससे पता चल सके कि रिव्यू लेने के लिए कितना वक्त बचा है। मगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा नहीं हुआ और ब्रेविस को बाहर जाना पड़ा। 

 

यह भी पढ़ें: कगिसो रबाडा ने बीच में क्यों छोड़ा IPL? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

 

 

यह भी पढ़ें: रोमारियो शेफर्ड ने रचा इतिहास, 14 गेंद में ठोकी फिफ्टी

 

नॉट आउट थे ब्रेविस

 

डेवाल्ड ब्रेविस के पवेलियन लौटने के बाद रिप्ले में पता चला कि वह नॉट आउट थे। गेंद लेग स्टंप को छोड़ती हुई जा रही थी। अगर बड़ी स्क्रीन पर टाइमर चलाया गया रहता तो ब्रेविस सयम रहते रिव्यू लेकर बच सकते थे। तोहफे में मिली ब्रेविस के विकेट से आरसीबी को जबरदस्त फायदा हुआ। उसने यहीं से मुकाबले में वापसी कर ली। फॉर्म में चल रहे ब्रेविस के आउट होने के बाद सीएसके जीती हुई बाजी हार गई। आरसीबी ने 2 रन से मुकाबला अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap