logo

ट्रेंडिंग:

धर्मशाला में खेले जाएंगे IPL 2025 के 3 मैच, जानें कब, किसकी होगी टक्कर

धर्मशाला में स्थित दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम को आईपीएल 2025 के तीन मैचों की मेजबानी मिली है। धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम वेन्यू है।

Dharamsala Stadium

HPCA स्टेडियम, धर्मशाला। (Photo Credit: IPL/X)

BCCI ने 16 फरवरी को IPL 2025 का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। फाइनल 25 मई को ईडन गार्डंस में ही होगा। कोलकाता का यह ऐतिहासिक मैदान आईपीएल 2013 और 2015 के खिताबी मुकाबले की मेजबानी कर चुका है।  

 

इस आईपीएल सीजन में 65 दिनों में 74 मैच खेले जाएंगे। 13 वेन्यू मिलकर इन सभी मैचों को होस्ट करेंगे। 10 टीमों के होम बेस के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला में भी आईपीएल 2025 के मैच खेले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किससे भिड़ गए गौतम गंभीर?

 

धर्मशाला में होंगे 3 मैच

 

गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम वेन्यू) और विशाखापट्टनम (दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होम वेन्यू) दो-दो मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं पंजाब किंग्स के दूसरे होम वेन्यू धर्मशाला में 3 मैच आयोजित होंगे। धर्मशाला में पंजाब की टीम आमतौर पर दो मैच खेलती आई है लेकिन इस सीजन दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम को एक अतिरिक्त मैच की मेजबानी मिली है। 

 

 

पंजाब की टीम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम, धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से टकराएगी। ये तीनों मैच 7 दिन के अंतराल में खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 के शेड्यूल के अनुसार पंजाब किंग्स इकलौती ऐसी टीम है, जो बैक टू बैक 3 होम मैच खेलेगी।

 

धर्मशाला में IPL 2025 का शेड्यूल

  • 4 मई - पंजाब किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स
  • 8 मई - पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स
  • 11 मई - पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की टीम में मुजीब की एंट्री, 4 साल बाद खेलेंगे IPL

Related Topic:#IPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap