दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शुक्रवार (29 अगस्त) को मैदान पर जमकर बवाल हुआ। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में तुनकमिजाजी दिग्वेश राठी और नीतीश राणा भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई थी कि खिलाड़ियों और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। नीतीश राणा गुस्से में दिग्वेश राठी की ओर तेजी से बढ़े थे। उन्हें खिलाड़ियों ने किसी तरह रोका और मारपीट होने से बचा लिया। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे वाले मुकाबले में नीतीश राणा ने 55 गेंद में नाबाद 134 रन की विस्फोटक पारी अपनी टीम वेस्ट दिल्ली लायंस को धमाकेदार जीत दिलाई।
दिग्वेश और नीतीश की लड़ाई कैसे शुरू हुई?
मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 21 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर उतरे नीतीश राणा ने आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। नीतीश ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने दिग्वेश राठी की भी खूब पिटाई की। लगातार चौके-छक्के खाने के बाद दिग्वेश का लाइन-लेंथ बिगड़ गया था। ऐसे में उन्होंने नीतीश के साथ माइंड गेम खेलना शुरू किया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में विजयी शुरुआत... भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 4-3 से हराया
दिग्वेश बॉल डालने के दौरान बीच में ही रुक गए। नीतीश पूरी तैयार थे। उन्हें दिग्वेश की यह हरकत पसंद नहीं आई। इसके बाद नीतीश ने दिग्वेश के साथ माइंडमेग खेला और उनके बॉल रिलीज करने से ठीक पहले हट गए। नीतीश ने दिग्वेश से कुछ कहा। फिर उन्होंने अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर छक्का लगाया और दिग्वेश को दिखाते हुए बल्ले पर कुछ लिखा। दिग्वेश बल्लेबाजों को आउट करने के बाद नोट बुक सेलिब्रेशन करते हैं। नीतीश ने उन्हें कुछ ऐसा ही करके चिढ़ाया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। नीतीश काफी बिफरे हुए नजर आ रहे थे। दिग्वेश को अंपयार ने दूर हटाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: एशिया कप का वह फाइनल, जब नवजोत सिंह सिद्धू ने काटा गदर
गरम मिजाज के हैं दोनों खिलाड़ी
नीतीश राणा की इससे पहले भी कई बार मैदान पर लड़ाई हो चुकी है। आईपीएल 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान उनकी ऋतिक शौकीन से तीखी झड़प हुई थी। ऋतिक शौकीन भी दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे को खूब सुनाया था। वहीं दिग्वेश राठी की बात करें तो वह आईपीएल 2025 के दौरान अपने बर्ताव को लेकर काफी चर्चा में थे। वह विकेट लेने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते थे, जिसके लिए उन्हें फाइन भी भरना पड़ा। सीजन का अंत होते-होते उनकी अभिषेक शर्मा से भिड़ंत हो गई थी।