logo

ट्रेंडिंग:

260 एथलीट्स का डोप टेस्ट पॉजिटिव, सरकार ने जारी किए 2024 के आंकड़े

खेल मंत्रालय ने खुलासा किया है कि 2024 में 7466 डोप टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 260 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

Wrestling

प्रतिकात्म तस्वीर। (Photo Credit: Meta AI)

भारत में डोपिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 2023 में जहां 213 केस सामने आए थे, वहीं 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 260 पहुंच गया है। इसका खुलासा खेल मंत्रालय ने किया है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान खेल मंत्रालय ने बताया कि 260 भारतीय एथलीट्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

WADA की लिस्ट में फिर टॉप करेगा भारत?

वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) ने इसी साल जून में 2023 की रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें भारत 213 डोपिंग मामलों के साथ सबसे ऊपर थायह देश के लिए शर्मनाक बात थीअब खेल मंत्रालय के खुलासे के बाद एक बार फिर संभावना है कि भारत 2024 WADA डोपिंग लिस्ट में टॉप पर रह सकता है

 

देश में इससे पहले कभी 250 प्लस पॉजिटिव केस सामने नहीं आए थे। 2019 में 224 एथलीट्स डोप पॉजिटिव पाए गए थे, जो अब तक का सबसे ज्यादा था लेकिन 2024 के आंकड़ों ने इसे पीछे छोड़ दिया है

 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान इस खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

एथलेटिक्स में डोपिंग के सबसे ज्यादा मामले

खेल मंत्रालय ने बताया कि 2024 में 7466 डोप टेस्ट कराए गए थेइसमें से 260 पॉजिटिव केस पाए गएडोपिंग के सबसे ज्यादा मामले एथलेटिक्स में सामने आए हैं। 76 एथलीट्स डोप टेस्ट में फेल हुए हैंवहीं वेटलिफ्टिंग में यह संख्या 43, जबकि रेसलिंग में 29 है। 

 

इन खेलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए

  • एथलेटिक्स - 76
  • वेटलिफ्टिंग - 43
  • रेसलिंग - 29
  • बॉक्सिंग - 17

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के लिए CSK से अलग हो रहे अश्विन? सामने आया Video

क्या बोले खेल मंत्री?

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार हालिया समय में भारतीय एथलीट्स से जुड़े एंटी-डोपिंग उल्लंघनों की बढ़ती संख्या से अवगत है? इसका जवाब देते हुए खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'खेलों में डोपिंग के खतरे को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है'

Related Topic:#Sports News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap