logo

ट्रेंडिंग:

जिसे शुभमन गिल ने किया इग्नोर, उसने DPL में मचाया कोहराम

अनुज रावत ने दिल्ली प्रीमियर लीग में कोहराम मचाया हुआ है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम में था लेकिन शुभमन गिल ने एक भी मौका नहीं दिया।

Anuj Rawat DPL

दिल्ली प्रीमियर लीग में बैटिंग करते अनुज रावत। (Photo Credit: DPL Media)

विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत का बल्ला दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में गरज रहा है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की कप्तानी कर रहे 25 साल के अनुज रावत ने 4 मैचों में 76 की हैरतअंगेज औसत और 194.87 के धांसू स्ट्राइक रेट से 228 रन ठोक दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। DPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह टॉप पर चल रहे हैं। छक्के लगाने के मामले में भी अनुज रावत से आगे कोई नहीं है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस विध्वंसक बल्लेबाज को IPL 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

 

वह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) की टीम में थे। GT ने अनुज को सीजन शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन पूरे सीजन उन्हें बेंच पर ही रखा। इससे पहले अनुज 3 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। RCB के लिए उन्होंने 22 मैच खेले, जिसमें 316 रन बनाए। IPL 2024 में RCB के लिए खेलते हुए अनुज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 25 गेंद में 48 रन जड़े थे।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

अनुज रावत की टीम ने किया रिकॉर्ड चेज

DPL 2025 के 12वें मुकाबले में शुक्रवार (8 अगस्त) को अनुज रावत की ईस्ट दिल्ली राइडर्स की भिड़ंत आउटर दिल्ली वॉरियर्स से हुई। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिली। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 231 रन का पहाड़ समान स्कोर खड़ा कर दिया। IPL स्टार प्रियांश आर्य ने 56 गेंद में 111 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। करण गर्ग ने 24 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली कमबैक के लिए तैयार, IPL कोच के साथ शेयर की तस्वीर

 

विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले दो ओवर में 2 विकेट खो दिए। पावरप्ले खत्म होते-होते उसका तीसरा विकेट भी गिर गया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की हार निश्चित लग रही थी लेकिन ओपनर अर्पित राणा और कप्तान अनुज रावत ने बाजी पलट दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 10.1 में 130 रन की साझेदारी कर डाली। अर्पित राणा 45 गेंद में 79 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अर्पित के जाने के बाद भी अनुज रावत की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

 

अनुज ने 35 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वह जब आउट हुए उस समय ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 13 गेंद में महज 16 रन की जरूरत थी। मयंक रावत ने रोहन राठी के साथ मिलकर आसानी से टीम को जीत दिलाई। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 232 रन के टारगेट को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। दिल्ली प्रीमियर लीग इतिहास का यह सबसे सफल रन चेज रहा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap